बैंक से रुपया निकालने के बाद लापता

शेखपुरा : जिले के गवय पंचायत के सरमैदान के 55 वर्षीय नाबालिग यादव रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. नाबालिग यादव गांव से बैंक से रुपया निकालने आये थे. उन्होंने बैंक से 41 हजार रुपया की निकासी करने के बाद गांव वापस नहीं लौटे हैं. नाबालिग यादव के पुत्र वकील यादव ने किसी अनहोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:07 AM

शेखपुरा : जिले के गवय पंचायत के सरमैदान के 55 वर्षीय नाबालिग यादव रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. नाबालिग यादव गांव से बैंक से रुपया निकालने आये थे. उन्होंने बैंक से 41 हजार रुपया की निकासी करने के बाद गांव वापस नहीं लौटे हैं. नाबालिग यादव के पुत्र वकील यादव ने किसी अनहोनी की आशंका से एसपी राजेंद्र कुमार से मिल कर उनके सलामती की गुहार लगायी है. वकील यादव ने इस संबंध में पत्रकारों को बताया कि वे बराबर बाजार के काम से गांव से यहां आते थे

और सारे काम निबटा कर गांव वापस आते थे. परंतु मंगलवार को घर से चांदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपया निकालने आये थे. उन्होंने बैंक से 41 हजार रुपया की निकासी की है. परंतु घर नहीं पहुंचे हैं. देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी खोज शुरू की. हित मित्रों तथा संबंधियों से यहां पता नहीं चलने पर पुलिस से मदद की गुहार लगायी.

Next Article

Exit mobile version