खेत में आरी के विवाद को लेकर झड़प, प्राथमिकी

शेखपुरा : महुली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अफरडीह गांव में खेत के आरी के विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गयी एवं इस घटना में पति-पत्नी व उसके पुत्र की जम कर धुनाई कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना को लेकर पीड़िता व जख्मी सुनीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके खेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:09 AM

शेखपुरा : महुली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अफरडीह गांव में खेत के आरी के विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गयी एवं इस घटना में पति-पत्नी व उसके पुत्र की जम कर धुनाई कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना को लेकर पीड़िता व जख्मी सुनीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके खेत की आरी को काट कर आरोपित ने अपने खेत में मिला लिया था.

इसी का विरोध जताने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी एवं फिर खेत में ही लाठी-डंडे से हमला बोल कर जम कर पिटाई कर दी. इस घटना में उसके साथ-साथ उसके पति भरत यादव एवं पुत्र विकास कुमार जख्मी हो गये. इस मामले में पीड़िता ने चंडी यादव व उसके तीन पुत्र संतोष यादव, अशोक यादव एवं बबलू यादव को नामजद आरोपित बनाया है.

ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.