आरोपितों को भेजा जेल

चेहरा पहचानो-इनाम पाओ के दस सदस्य गिरफ्तार सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई शेखोपुरसराय : चेहरा पहचानो- इनाम पाओ के दस सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 5:27 AM

चेहरा पहचानो-इनाम पाओ के दस सदस्य गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
शेखोपुरसराय : चेहरा पहचानो- इनाम पाओ के दस सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ अमित शरण कर रहे थे तथा उनके साथ शेखोपुरसराय थाना पुलिस के अलावा शेखपुरा आदर्श थान,महिला थाना,कोसुम्भा,मिशन,सिरारी,हथियावां,चेवाड़ा थाना पुलिस थी. एसडीपीओ अमित शरण ने इस संबंध में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महब्बतपुर के बगीचा में कुछ युवक मोबाइल से चेहरा पहचानो के कथित विजेता से ठगी करने में लगे हैं.
पुलिस की भारी-भरकम छापेमारी में हालांकि इस कांड के मुख्य आरोपी प्रवीण कुमार भागने में सफल हो गये, परंतु इन सभी के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी 15 मोबाइल सेट,दो बैंक एटीएम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि पकड़ाये लोग पवन कुमार,अमरेंद्र उर्फ चुन्नू,कुंदन कुमार,मनोहर पासवान,निरुद्ध कुमार,आजाद कुमार,कुंदन कुमार,संतोष कुमार,शंटू कुमार और शेकर कुमार महब्बतपुर व वाजितपुर का रहने वाला है. एक शातिर वासिरलीगंज का भी रहने वाला है. सभी से सघन पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये दूसरे प्रदेश के अखबारों में इनाम का विज्ञापन निकलवाते हैं तथा बाद में इनाम देने के नाम पर मार्जिन मनी जमा कराने को कहते हैं तथा वही रुपया तुरंत बैंक एटीएम के माध्यम से निकाल लेते हैं. शेखपुरा, नवादा व नालंदा के इस त्रिमुहानी इलाके में यह गैंग सक्रिय है तथा पहले भी इस गैंग के कई सदस्य जेल जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version