25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सौ प्रतिभाओं को मिला सम्मान

सम्मानित करते बच्चों के साथ एसपी राजेंद्र कुमार भील व अन्य. शेखपुरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि अपनी मेहनत से आप कामयाब हुए हैं. इसी का सम्मान मिल रहा है. इस कामयाबी के सिलसिले को बरकरार रखें, ताकि आनेवाले समय में भी अच्छा […]

सम्मानित करते बच्चों के साथ एसपी राजेंद्र कुमार भील व अन्य.

शेखपुरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि अपनी मेहनत से आप कामयाब हुए हैं. इसी का सम्मान मिल रहा है. इस कामयाबी के सिलसिले को बरकरार रखें, ताकि आनेवाले समय में भी अच्छा कर सकें. सम्मान समारोह का उद्घाटन कर रहे एसपी ने कहा कि इस सम्मान को पाकर समाज में रोल मॉडल बन कर परिवार समाज और देश का नाम रोेशन करें. एसपी ने कहा कि समाज में भटकाव के रास्ते पर चल रहे युवा छात्र-छात्राओं को अपने इस प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के सम्मान से बदलाव की चेतना भरने की
तीन सौ प्रतिभाओं…
मुहिम चलाएं. जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में आयोजित प्रभात खबर सम्मान समारोह के मौके पर जिले भर के तीन सौ छात्रों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सहयोगी संस्थान एवं समाजसेवियों में संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार, संत मैरिस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे, मॉडर्न इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर मो शब्बीर, एकलव्या पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बॉबी सर, वाटिका आइटीआइ के प्राचार्य आरपी चौबे, जिप सदस्य रूदल पासवान, जिप सदस्य चेवाड़ा अजय कुमार, कारे मुखिया प्रतिनिधि बनारसी यादव, हुसैनाबाद मुखिया आलोक मुखिया, एकरामा मुखिया पिंकु सिंह, सनैया मुखिया गुड़िया देवी, चकंदरा मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, कात्यायनी इंस्टीच्यूट के ललित विजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें