जागरूकता से होगा रोगमुक्त समाज : पूनम
शेखपुरा : महिला समाजसेवी व भाजपा नेत्री डॉ पूनम ने कहा कि रोगमुक्त समाज निर्माण की दिशा में जागरूकता जरूरी है. इसके लिए युवा वर्ग के अंदर स्वात्व चेतना लाना सरकार की बड़ी जिम्मेवारी है. खास कर युवा महिलाओं में इस जागरूकता से पूरा परिवार और समाज रोगमुक्त हो सकेगा. गुरुवार को भाजपा नेत्री ने […]
शेखपुरा : महिला समाजसेवी व भाजपा नेत्री डॉ पूनम ने कहा कि रोगमुक्त समाज निर्माण की दिशा में जागरूकता जरूरी है. इसके लिए युवा वर्ग के अंदर स्वात्व चेतना लाना सरकार की बड़ी जिम्मेवारी है. खास कर युवा महिलाओं में इस जागरूकता से पूरा परिवार और समाज रोगमुक्त हो सकेगा. गुरुवार को भाजपा नेत्री ने बरबीघा के प्राीचन और धार्मिक कुसेढ़ी गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ अरविंद कुमार, डॉ. गिरजेश कुमार, आंख रोग विशेषज्ञ, डॉ अनमोल बुझल, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रत्युष कुमार, डॉ. विकास कुमार मौजूद थे. डॉक्टरों के इस टोली को लेकर पूर्व से व्यापक प्रचार-प्रसार ने बड़ी तादाद में जुटे मरीजों को लाभ दिलाया. इस बाबत महिला नेत्री ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क जांच और दवाइयों के साथ-साथ प्रमुख रूप से लोगों के अंदर जागरूकता का भी गुरू सिखाया गया. इस भव्य आयोजन के मौके पर पिंजड़ी मुखिया पवन किशोर प्रसाद, दीपक लोहानी, हीरा जी, भल्ला जी, रजनीश कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.