पहाड़ी चोरी पर फहरायेगा तिरंगा
शेखपुरा : शहर के खांड पर स्थित पहाड़ी भूखंड की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया जायेगा. इस बाबत युवाओं की टोली ने तैयारी पूरी कर ली है. युवाओं में रविंद्र कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार उर्फ कारू ने बताया कि इस वर्ष भी तिरंगा फहराया जायेगा. सोगरा हाइस्कूल 9.00 बजे सुबह नालंदा समाहरणालय 9:45 जिला […]
शेखपुरा : शहर के खांड पर स्थित पहाड़ी भूखंड की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया जायेगा. इस बाबत युवाओं की टोली ने तैयारी पूरी कर ली है. युवाओं में रविंद्र कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार उर्फ कारू ने बताया कि इस वर्ष भी तिरंगा फहराया जायेगा.
सोगरा हाइस्कूल 9.00 बजे सुबह
नालंदा समाहरणालय 9:45
जिला पर्षद 10:00
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण 10:10
सदर अनुमंडल परिसर 10:15
गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय 10:25
नगर निगम बिहारशरीफ 10:40
बिहारशरीफ थाना परिसर 10:50
शहीदों को श्रद्धांजलि व माल्यार्पण कारगिल पार्क 11:10
पुलिस लाइन बिहारशरीफ 11:25
स्त्रोत: जिला प्रशासन
शहर के प्रमुख स्थान जहां बुजुर्ग देंगे तिरंगे को सलामी
स्थान व्यक्ति अधिकारी
देवीसराय चौधरी टोला रामा रजक एसपी
आशानगर रामचरण प्रसाद डीडीसी
छोटी पहाडी नगर आयुक्त
सकुनत कला रजक टोला शिवाबालक रजक एडीएम
खैराबाद रविदास टोला रामफल दास डीपीओ आइसीडीएस
चांदनी कलाली रविदास टोला महेश दास एसडीओ
सलेमपुर रविदास टोला मुनेश्वर दास डीपीआरओ
ईमादपुर रामचंद्र दास एसडीपीओ
नईसराय राजकुमार डोम डीएसओ
गौरागढ रविदास टोला अर्जुन रविदास डीएसटी
बैगनाबाद पासवान राधे चौधरी डीटीओ
अलीनगर पासवान ईश्वर रविदास डीभूमि
लोहगानी पासवान उमेश चौधरी डीएमएफसी
स्त्रोत: जिला प्रशासन