छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते प्राचार्य .

टॉप 10 प्रतिभागियों को किया सम्मानित शेखपुरा : वीआइपी रोड स्थित एटेक्स कंप्यूटर सेंटर में आयोजित कंप्यूटर क्विज प्रतियोगिता में कामयाबी पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम देने वाले टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया, जबकि कुछ अन्य को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:22 AM

टॉप 10 प्रतिभागियों को किया सम्मानित

शेखपुरा : वीआइपी रोड स्थित एटेक्स कंप्यूटर सेंटर में आयोजित कंप्यूटर क्विज प्रतियोगिता में कामयाबी पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम देने वाले टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया, जबकि कुछ अन्य को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. संस्था में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर शिक्षा के बगैर छात्र-छात्राओं को सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ना बिल्कुल ही नामुमकिन सा है. उन्होंने प्रतियोगिता के मार्ग पर आगे बढ़ना बिल्कुल ही नामुमकिन सा है.
उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत की बदौलत अपना लक्ष्य हासिल करने के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं के निखार में अहम भूमिका निभाती है. मौके पर निदेशक मनीष ने टॉप 10 प्रतिभागियों में सुमित, अतुल सानंद, साहिला निगार, अंजन, रश्मि, नसरीन प्रवीण, श्रुति कुमारी, अंजना, प्रियंका एवं रोहित को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मौजूद भीड़सफल छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई की.

Next Article

Exit mobile version