10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ व सुखाड़ में पीड़ितों को देंगे राहत: राउत

शेखपुरा : पूर्व प्रभारी मंत्री दामोदर राउत ने कहा कि सूबे में बाढ़ और सुखाड़ की स्थितियों पर सरकार की पैनी नजर है. किसी भी क्षेत्र अथवा व्यक्ति की इस आपदा की घड़ी में अनदेखी नहीं होगी. शेखपुरा में व्यक्तिगत काम से पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कहा की वर्तमान प्रभारी मंत्री एक जमीनी नेता भी […]

शेखपुरा : पूर्व प्रभारी मंत्री दामोदर राउत ने कहा कि सूबे में बाढ़ और सुखाड़ की स्थितियों पर सरकार की पैनी नजर है. किसी भी क्षेत्र अथवा व्यक्ति की इस आपदा की घड़ी में अनदेखी नहीं होगी. शेखपुरा में व्यक्तिगत काम से पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कहा की वर्तमान प्रभारी मंत्री एक जमीनी नेता भी है. अपने क्षेत्र से भी पूरा लगाव भी रखते है.इसका साकारात्मक प्रभाव लोगों को देखने को मिलेगा .लम्बे समय तक उन्होंने भी जिले के विकास में अपना योगदान दिया .

आज भी क्षेत्र की जनता से लगाव कायम है.क्षेत्र के लोगो से मिलकर अथवा संपर्क बनाकर स्थितियों की जानकारी ले रहे है.प्रभारी मंत्री के समन्वय से सरकार को वास्तविक स्थितियों से अवगत कराया जायेगा .शेखपुरा के घाटकुसुम्भा को छोड़ कर अन्य इलाकों में बारिश का अभाव देखा जा रहा है.

लेकिन गांवों तक बिजली पहुंचने से सिंचाई के वैकल्पिक साधनों का मजबूत आधार मिला है. इसके बाद भी अगर जरुरत पड़ी तब स्थितियों के अनुसार सरकार राहत योजनाओं के लिए काम करेगी.उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा देने वायदा कर लोक सभा में वोट लेने के वाद भी केंद्र सरकार बिहार की हकमारी पर अमादा है.

पंचायती राज से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य योजनाओं की राशि से वंचित कर विकास में बाधा उत्पन्न कर कर रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार अपने सात निश्चय के वायदों को अमल कर अपनी जिम्मेवारी निभा रही है.शेखपुरा खांडपर पत्रकारों को संबोधित करने के दौरान नेता जितेंद्र नाथ एवं डॉ दिनेश प्रसाद भी मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें