माथे पर बीयर की बोतल रख डांस करने वाले पार्षद के वीडियाे का रांची में होगा सत्यापन

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के मखदुमपुर के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में पार्षद अपने माथे पर बीयर की खाली बोतल रखकर नागिन डांस करते हुए दिख रहे है. शेखपुरा में इन दिनोंयहवीडियो चर्चा का विषय बना हुआहै. शेखपुरा नगर परिषद के पार्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:49 PM

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के मखदुमपुर के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में पार्षद अपने माथे पर बीयर की खाली बोतल रखकर नागिन डांस करते हुए दिख रहे है. शेखपुरा में इन दिनोंयहवीडियो चर्चा का विषय बना हुआहै.

शेखपुरा नगर परिषद के पार्षद दिनेश कुमार का बियर की बोतल सिर पर रखकर नागिन डांस करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में उत्पाद की टीम ने पार्षद से पूछताछ की. उत्पाद की टीम ने पार्षद से पूछताछ की. उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि पार्षद के द्वारा झारखंड के रांची के एक होटल की घटना के बिंदुओं को सत्यापित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर मामला झारखंड का है, तब कानूनी रूप से कोई कार्रवाई की संभावना नहीं बनती है.

मालूम हो कि बिहार में अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है. इन सबके बीच माथे पर बीयर की बोतल और वार्ड पार्षद दिनेश कुमार का नागिन डांस का वीडियो इन दिनों फेसबुक और व्हाट्स एप्प पर वायरल हुआ है. एक हिंदी अखबार के वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार इस वीडियो की सच्चाई की जांच की रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा. दिनेश कुमार नगर परिषद शेखपुरा के मकदुमपुर के वार्ड पार्षद है. फिलहाल पूरे शहर में इस वीडियो कोलेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है.

उधर,इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गयी है. इस वीडियो को गहराई से देखा जा रहा है और इसकी सत्यता की जांच की जा रही है. वीडियो अगर सही पाया जाता है तो पार्षद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है किपांच-छहदिनों पहले इस वीडियो को फेसबुक पर डाला गया है.

Next Article

Exit mobile version