डूबने से छात्र की मौत हादसा. लखीसराय जिले को भी किया अलर्ट शव की तलाश जारी
शेखपुरा : जलजमाव और बाढ़ क्षेत्र घोषित कराने के राजनैतिक मुद्दों में फंसे घाट कोसुम्भा प्रखंड में डूब कर मौत होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. 31 अगस्त को अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत के बाद सोमवार को एक बार फिर गदबदिया गांव के एक छात्र की हरोहर नदी में डूब कर मौत […]
शेखपुरा : जलजमाव और बाढ़ क्षेत्र घोषित कराने के राजनैतिक मुद्दों में फंसे घाट कोसुम्भा प्रखंड में डूब कर मौत होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. 31 अगस्त को अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत के बाद सोमवार को एक बार फिर गदबदिया गांव के एक छात्र की हरोहर नदी में डूब कर मौत हो गयी. गांव के सातों साहनी का पुत्र 16 वर्षीय रौशन कुमार की मौत काफी दर्दनाक तरीके से हुई. यह घटना तब घटी जब वह अपने दो अन्य साथियों के साथ घाट कोसुम्भा की ओर जा रहे थे. तभी हरोहर नदी के बीचोबीच से गुजरी उच्च प्रवाही तार की चपेट में आ गया.
इस दौरान करेंट के झटके से वह नदी की धार में गिरा और बह गया. हालांकि घटना के वक्त दो और नाव पर सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस बाबत मौके पर कोरमा थाना के पुलिस अधिकारी सियाराम सिंह व अंचलाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दिया है. करीब 11 बजे इस घटना के बाद शव की तलाश में चले लगभग चार घंटे के ऑपरेशन के बाद भी समाचार लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो सकी है. इधर अंचलाधिकारी ने बताया कि हरोहर नदी से जुड़े गांव और लखीसराय जिला प्रशासन को भी शव की बरामदगी को लेकर एलर्ट कर रिदया गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी है.