बिहार : लोन दिलाकर नौकरी के नाम पर कर ली सात लाख की ठगी
शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के अपीलीय प्राधिकार में कार्यरत लिपिक ने पहले लोन दिलाया इसके बाद नौकरी के नाम पर सात लाख की ठगी कर ली. भागलपुर मिर्जा घाट के पीड़ितों ने डीएम को आवेदन सौप कर न्याय की गुहार लगाई है. भागलपुर निवासी ठग के शिकार मनीष कुमार एवं अभय कुमार ने […]
शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के अपीलीय प्राधिकार में कार्यरत लिपिक ने पहले लोन दिलाया इसके बाद नौकरी के नाम पर सात लाख की ठगी कर ली. भागलपुर मिर्जा घाट के पीड़ितों ने डीएम को आवेदन सौप कर न्याय की गुहार लगाई है. भागलपुर निवासी ठग के शिकार मनीष कुमार एवं अभय कुमार ने बताया कि खुद को आरडीडीइ मुंगेर का रिश्तेदार बताकर पियूष कुमार ने करीब तीन साल पहले नियोजित शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर क्रमश: तीन लाख एवं चार लाख की ठगी कर ली.
अभय ने बताया कि पैसे नहीं थे तब आरोपी लिपिक ने बैंक से लोन भी दिलाया. इसके बाद काफी दबाब के बाद रुपये लौटाने के नाम पर चेक भी दिया. लेकिन खाते में राशि नहीं रहने के कारण चेक बांस कर गया.