केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी नहीं
समीक्षा. सांसद ने बैठक में जतायी नाराजगी शेखपुरा : केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी सांसद को नहीं दिये जाने पर जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान ने गहरी नाराजगी प्रकट की है. जिले में खास कर उनके संसदीय क्षेत्र में चलाये जाने वाली सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी मांगी है. सांसद […]
समीक्षा. सांसद ने बैठक में जतायी नाराजगी
शेखपुरा : केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी सांसद को नहीं दिये जाने पर जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान ने गहरी नाराजगी प्रकट की है. जिले में खास कर उनके संसदीय क्षेत्र में चलाये जाने वाली सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी मांगी है. सांसद गुरुवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस बैठक में शेखपुरा के जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिलाधिकारी, डीडीसी, एडीएम सहित सभी तकनीकी विभागों के अधिकारी और अभियंता मौजूद थे. बैठक में सांसद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की स्थिति के बारे में कार्यपालक अभियंता से जानकारी प्राप्त कर रहे थे.
तभी इस योजना के अंतर्गत पूर्ण या अपूर्ण सड़कों के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं देने पर भड़क गये तथा ऐसी स्थिति पर खेद प्रकट किया. उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन करने वाले सभी विभागों को एक माह में अद्यतन जानकारी देने को कहा. साथ ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली कठिनाई के बारे में भी बताने को कहा ताकि सांसद अपने स्तर से इसे दूर कर सके. दिशा के महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के कुल 67 सड़कों का निर्माण चल रहा है, जो अक्टूबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. उसी प्रकार बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में कुल 26509 लोगों का चयन किया गया है और इसमें से 9855 का अनुमोदन ग्राम सभा द्वारा भी कर दिया गया है. सांसद ने आवास निर्माण में तेजी लाने को कहा. उन्होंने डीडीसी निरंजन कुमार झा को निर्देश दिया कि तीन माह बाद वे पुन: इसकी समीक्षा करेंगे. इसी प्रकार महात्मा गांधी गा्रमीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में मजदूरी भुगतान का प्रतिशत 96.43 बताया गया तथा चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 913 नई योजना शुरू किये जाने के बारे में जानकारी दी गयी. दिशा की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, जीविका, दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना आदि की भी बारी-बारी से समीक्षा की गयी. जीविका के द्वारा बताया गया कि जिले में महिलाओं के 3540 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर लिया गया है तथा और भी समूहों के गठन का काम जारी है. जीविका के माध्यम से मुरगी पालन सहित कई कुटिर उद्योगों के रोजगार से महिलाओं का सशक्तीरकण किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से कालाजार, मलेरिया, कुष्ठ निवारण अंधापन निवारण अिाद के चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी तथा यहां डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी की भी जानकारी दी गयी. डॉक्टर के 120 पद में से 65 ही अभी तैनात है, जबकि एएनएम के 218 पद में से 161 ही वर्तमान में है. इस पर सांसद ने नाराजगी प्रकट की तथा इन खाली पदों को शीघ्र भरने पर जोर दिया. सर्व शिक्षा अभियान के तहत सांसद जिले में संचालित विद्यालय तथा इस पद में कराये जाने वाले विद्यालय भवन आदि की भी जानकारी ली. बताया गया कि जिले में अभी कुल 2360 शिक्षक कार्यरत है. उच्च विद्यालय के खाली 244 शिक्षक के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन पदों को भरने के लिए 6500 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गयी. दिशा की बैठक में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भी समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा, विधवा और दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है. जिले में इस मद में कुल 41735 लाभुक है, जिसमें से 31718 का खाता निकटवर्ती बैंक में खोला दिया गया हे तथा 21700 का आधार नंबर भी इन बैंक खाता के साथ जोड़ दिया गया है.