अवगिल गांव में गिरा मकान
शेखपुरा : नगर क्षेत्र से सटे अवगिल गांव में एक मकान जमींदोज हो गया. इस हादसे में गृहस्वामी रविंद्र सिंह के घायल हो गये. इस घटना में गृहस्वामी का तीन मवेशी भी घायल हो गया है. बताया जाता है कि ईंट से निर्मित मकान देर रात अचानक भरभरा कर गिर गया. तेज आवाज के साथ […]
शेखपुरा : नगर क्षेत्र से सटे अवगिल गांव में एक मकान जमींदोज हो गया. इस हादसे में गृहस्वामी रविंद्र सिंह के घायल हो गये. इस घटना में गृहस्वामी का तीन मवेशी भी घायल हो गया है. बताया जाता है कि ईंट से निर्मित मकान देर रात अचानक भरभरा कर गिर गया. तेज आवाज के साथ मकान ध्वस्त होने के बाद सभी घर वाले और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये.
और घायल व्यक्ति और मवेशी को बाहर निकाला. गृहस्वामी रविंद्र सिंह ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है. यह क्षेत्र पिछले तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश का जोर यह पुराना मकान नहीं संभाल सका.