शहाबुद्दीन की वापसी बिहार में जंगलराज टू की कड़ी :एनडीए
धरना में शामिल लोग . शेखपुरा : राजद के पूर्व सांसद व तेजाब कांड के आरोपित मो शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान नेताओं ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला. शहर के चांदनी चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर की अध्यक्षता में आयोजित धरने […]
धरना में शामिल लोग .
शेखपुरा : राजद के पूर्व सांसद व तेजाब कांड के आरोपित मो शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान नेताओं ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला. शहर के चांदनी चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर की अध्यक्षता में आयोजित धरने के दौरान एनडीए नेताओं ने कहा कि शहाबुद्दीन की वापसी बिहार में जंगल राज टू का ही हिस्सा है.
बिहार में जंगलराज साफ नजर आने लगा है. अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वैसे तो महागठबंधन की सरकार बड़े-बड़े दावे करती है. परंतु ये दावे पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं. हत्या समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के आरोपी व पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को सजा दिला कर पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाये जाने की दिशा में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी. जिसका फायदा मो. शहाबुद्दीन को मिला और वह जेल से निकल गया. एनडीए नेताओं ने मो. शहाबुद्दीन को मिला और वह जेल से निकल गया.
एनडीए नेताओं ने मो. शहाबुद्दीन को मिला और वह जेल से निकल गया. एनडीए नेताओं ने मो. शहाबुद्दीन के विरुद्ध सीसीए एक्ट लगाये जाने तथा पीडि़तों को न्याय दिलाये जाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री नवल पासवान, प्रखंड अध्यक्ष विभूति कुमार सिंह, भगवान दास गुप्ता, हम जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साह, पूर्व प्रत्याशी नरेश साव, लोजपा जिलाध्यक्ष शेखर पासवान, दिनेश पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.