बिजली चोरी के मामले में आधा दर्जन पर मुकदमा
अरियरी (शेखपुरा) : एकरामा गांव में छापेमारी के दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया. भीम साव पर पूर्व बकाया सहित कुल 18409 रुपये जुर्माना किया. सुनील चौधरी पर 22721, वाल्मीकि पासवान पर 24116, अशोक कुमार पर 22077 व सविया देवी पर पूर्व बकाया सहित 23497 रुपया जुर्माना किया […]
अरियरी (शेखपुरा) : एकरामा गांव में छापेमारी के दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया. भीम साव पर पूर्व बकाया सहित कुल 18409 रुपये जुर्माना किया. सुनील चौधरी पर 22721, वाल्मीकि पासवान पर 24116, अशोक कुमार पर 22077 व सविया देवी पर पूर्व बकाया सहित 23497 रुपया जुर्माना किया गया. इसकी जानकारी कनीय अभियंता (विद्युत) निर्मल कुमार ने दी.
सभी के खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई कर विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगा.