परामर्शी को हटाने की प्रक्रिया शुरू

शेखपुरा : महिला हेल्पलाइन में तैनात पुरुष परामर्शी विकास कुमार को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उसके खिलाफ जिला प्रशासन के समक्ष दिये गये शिकायतों के पुलिस के बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है. हालांकि वह अपनी आक्रामकता दिखाते हुए जिला प्रशासन द्वारा निर्गत स्पष्टीकरण भेजने की औपचारिकता पूरी की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 3:26 AM

शेखपुरा : महिला हेल्पलाइन में तैनात पुरुष परामर्शी विकास कुमार को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उसके खिलाफ जिला प्रशासन के समक्ष दिये गये शिकायतों के पुलिस के बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है. हालांकि वह अपनी आक्रामकता दिखाते हुए जिला प्रशासन द्वारा निर्गत स्पष्टीकरण भेजने की औपचारिकता पूरी की गयी.

पुरुष परामर्शी के आक्रामक रूख को देखते हुए लगता है अब उसकी छुट्टी महिला हेल्पलाइन से हाेना अवश्यंभावी हो गया है. इसके पूर्व उसने अपनी सेवा समाप्ति की आशंका से आत्महत्या करने का नाटक भी दिया था. कार्यालय में विषपान करने के बाद उसे पुलिस थाना पर दो दिन पूर्व ले गयी थी. परंतु बाद में उसे थाना से माफीनामा के बाद मुक्त कर दिया गया था. महिला हेल्पलाइन की नोडल पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि उसे डाक के माध्यम से स्पष्टकीरण कर यह जानने का प्रयास किया गया है कि क्यों न उसे सेवा से हटा दिया जाय. उसका जवाब आने के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version