एमडीएम के चावल के साथ आरोपित को पकड़ा

आरोपित की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले लखीसराय जिले के बड़हिया गांव का निवासी है आरोपित शेखपुरा : सदर प्रखंड के हथियावां ओपी अंतर्गत मध्य विद्यालय नेमदारगंज में एमडीएम का चावल चोरी कर बेचने जा रहे एचएम पति को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया. इस दौरान एचएम पति के कपड़े भी लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:02 AM

आरोपित की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

लखीसराय जिले के बड़हिया गांव का निवासी है आरोपित
शेखपुरा : सदर प्रखंड के हथियावां ओपी अंतर्गत मध्य विद्यालय नेमदारगंज में एमडीएम का चावल चोरी कर बेचने जा रहे एचएम पति को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया. इस दौरान एचएम पति के कपड़े भी लोगों ने फाड़ दिये और जम कर पिटाई भी की. और शेखपुरा बरबीघा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा मचाया.
ग्रामीणों ने विद्यालय की एचएम विनीता देवी के पति विपिन कुमार को एमडीएम के चावल के साथ पुलिस के हवाले करि दिया. घटना को लेकर मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने एचएम पति को गिरफ्तार कर आवागमन को बहाल किया. मौके पर ग्रामीण हरेराम यादव, शंकर यादव, मनीष यादव ने बताया कि करीब दो साल पहले भी उक्त शिक्षिका पति 18 बोरा चावल गायब करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये थे. इस दौरान प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई का झांसा देकर मामले को रफा-दफा कर दिया था. आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण चावल समेत एमडीएम का अन्य सामग्री की चोरी कर बेचने का सिलसिला जारी है.
ग्रामीण ने एचएम पर अपने पति से इन कारनामों को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई और तबादले की मांग की है. इसके साथ ही पिछले घटना में मामले को रफा-दफा करने वाले बीइओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत ओपी प्रभारी ने बताया कि चावल को जब्त कर शिक्षिका पति को हिरासत में ले लिया गया है. इधर आरोपित शिक्षिका पति ने बताया कि विद्यालय में किचन शेड का निर्माण चल रहा है. वहां मजदूर खोजने निकले थे. इसी दौरान फंसाया गया है.

Next Article

Exit mobile version