लक्की ड्रॉ में एलसीडी पाकर गदगद हुए ग्राहक

मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स में फेस्टिवल ऑफर का लाभ उठा रहे ग्राहक नूरसराय के डॉ. पारसनाथ को मिला 32 इंच की एलसीडी बिहारशरीफ : पर्व त्योहारों का सीजन शुरू होते ही शहर के बड़े प्रतिष्ठानों में ऑफरों की शुरुआत हो चुकी है. शहर के प्रसिद्ध ज्वेलर्स मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 3:40 AM

मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स में फेस्टिवल ऑफर का लाभ उठा रहे ग्राहक

नूरसराय के डॉ. पारसनाथ को मिला 32 इंच की एलसीडी
बिहारशरीफ : पर्व त्योहारों का सीजन शुरू होते ही शहर के बड़े प्रतिष्ठानों में ऑफरों की शुरुआत हो चुकी है. शहर के प्रसिद्ध ज्वेलर्स मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स में शनिवार को ऑफरों की इसी कड़ी में दशहरे के मौके पर प्रथम लक्की ड्रॉ निकाला गया. प्रथम ड्रॉ के भाग्यशाली विजेता रहे नूरसराय
प्रखंड के रायपुर कोयलबिगहा गांव निवासी डाॅ पारसनाथ सिंह, प्रतिष्ठान के डायरेक्टर मुन्ना लाल रस्तोगी द्वारा डाॅ सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में सैमसंग कंपनी की 32 इंच एलसीडी टीवी प्रदान किया गया.
प्रथम ड्रॉ में कुल एक सौ ग्राहकों को शामिल किया गया था. ग्राहकों में से ही दीपा कुमारी व खुश्बू कुमारी द्वारा ड्रॉ निकाला गया था. प्रथम पुरस्कार पाकर डाॅ सिंह गदगद हो गये. प्रतिष्ठान के डायरेक्टर मुन्ना लाल रस्तोगी ने कहा कि अभी तो शुरुआत है.

Next Article

Exit mobile version