दशहरे में बाजारों में वाहनों पर रहेगी रोक

निर्देश. महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल रहेंगे तैनात शेखपुरा : पूरे दशहरा के दौरान बाजार क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. शनिवार की शाम से छोटी-बड़ी सभी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है और रविवार से दोपहिया वाहन के प्रवेश भी निषेध कर दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 3:42 AM

निर्देश. महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल रहेंगे तैनात

शेखपुरा : पूरे दशहरा के दौरान बाजार क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. शनिवार की शाम से छोटी-बड़ी सभी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है और रविवार से दोपहिया वाहन के प्रवेश भी निषेध कर दिये जायेंगे. दशहरा के दौरान आम लोगों की सुविधा तथा उन्मुक्त होकर उत्साह के साथ त्योहार मनाने को लेकर यह किया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात किये जाने के साथ-साथ सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है
. दशहरा मेले में शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगाये गये सभी अधिकारी और दंडाधिकारी ने शनिवार को ही अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाते हुए 127 दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा मेले के दौरान नई ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार नगर क्षेत्र के चांदनी चौक के पास और दूसरी ओर पटेल चौक के पास बांस का ड्रॉप गेट बना कर वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. उधर दूसरी ओर गिरिहिंडा-गोल्डन चौक की ओर से बाजार आने वाली बिचली गली में भी ड्रॉप गेट बनाया गया है.
मेला तथा भीड़ के समय असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी दुर्गापूजा पांडालों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. दुर्गापूजा समितियों ने भी अपने वोलेंटियर तैनात कर रखे हैं तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बांस से विभाजन कर पुरुष और महिलाओं के प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था कर रखी है. दशहरा को लेकर पूरा जिला वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो रहा है. लोग भक्तिभाव में डूबे दिख रहे हैं. बाजारों में पूरी रौनक देखी जा रही है.
रविवार को दोपहिया वाहन पर रहेगी रोक
मुख्यालय में बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष
127 दंडाधिकारियों के हाथ में होगी कमान

Next Article

Exit mobile version