अधिकारों के लिए गरीबों की आवाज बनेगी सपा : अजय

शेखपुरा : समाजवादी पार्टी के जिला समन्वयक व जिला परिषद् सदस्य अजय कुमार ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया एक बड़े अर्थशास्त्री तो थे ही साथ ही वे समाज के अंदर गरीबों की आवाज को जब बुलंद करते हैं तब डॉ. लोहिया के संघर्षों की आवाज भी गूंजती है. शनिवार को जिला मुख्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 2:55 AM

शेखपुरा : समाजवादी पार्टी के जिला समन्वयक व जिला परिषद् सदस्य अजय कुमार ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया एक बड़े अर्थशास्त्री तो थे ही साथ ही वे समाज के अंदर गरीबों की आवाज को जब बुलंद करते हैं तब डॉ. लोहिया के संघर्षों की आवाज भी गूंजती है. शनिवार को जिला मुख्यालय के चांदनी चौक पर आयोजित महापुरुष लोहिया के पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर बड़ी तादाद में सपा समर्थकों ने भी हिस्सा लिया.

इस मौके पर जिला परिषद् ने कहा कि आज सरकार गरीब उन्मूलन की योजनाएं बनाती है, लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाता है. अधिकारी या कर्मी सीधे मुंह बात भी करना पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के इस हालत पर समाजवादी पाटी्र राजनीति नहीं बल्कि गरीबों के हक में रणनीति के लिए काम करेगी. उनहोंने कहा कि गरीबों के हक में सपा आंदोलन के लिए मजबूत गोलबंदी करेगी. इसके लिए पिछड़ों और दबे कुचलों को मजबूत नेतृत्व के साथ किसानी, रोजगार, शिक्षा के दिशा में बेहतर काम करेगी.

इसी मौके पर पार्टी नेता रामसागर यादव, श्री यादव, आनंदी चौहान, विशुनदेव शर्मा, शालिग्राम यादव, गौतम सिंह, सतीश प्रसाद, विशेश्वर शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version