शेखपुरा में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या
शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में रास्ते के मामूली विवाद में बुधवार कोगांवके कुछ बदमाशों ने 60 वर्षीय पुजारी नागेंद्र पांडेय की पीट-पीटकर हत्या कर दी .दोपहर करीब 12 बजे की घटना में मृतक के पुत्र चन्दन कुमार ने गांव के ही नवलेश कुमार एवं उसकी पत्नी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी […]
शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में रास्ते के मामूली विवाद में बुधवार कोगांवके कुछ बदमाशों ने 60 वर्षीय पुजारी नागेंद्र पांडेय की पीट-पीटकर हत्या कर दी .दोपहर करीब 12 बजे की घटना में मृतक के पुत्र चन्दन कुमार ने गांव के ही नवलेश कुमार एवं उसकी पत्नी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गली में ईंट रख दिये जाने से रास्ता अवरुद्ध हो जाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में घटना के दौरान दोनों पक्षों में विवाद खड़ा हो गया. इसी विवादने हिंसक रूप धारण कर लिया.
घटना के दौरान अचानक जमकर पथराव हो गया है. इस दौरान बृद्ध नागेश्वर पांडेय पथराव में घिर गए और लगातार हमले के कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.हालांकि परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए परिजन अस्पतालपहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पथराव मेंपुजारी के सिर में चोट आने से मौतहुईहै.