रास्ता विवाद में पुजारी की पीट कर हत्या

शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाने के मोहम्मदपुर गांव में रास्ते के विवाद में बुधवार की दोपहर 60 वर्षीय पुजारी नागेंद्र पांडेय की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने गांव के ही नवलेश कुमार और उसकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:55 AM

शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाने के मोहम्मदपुर गांव में रास्ते के विवाद में बुधवार की दोपहर 60 वर्षीय पुजारी नागेंद्र पांडेय की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने गांव के ही नवलेश कुमार और उसकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गली में ईंट रख दिये जाने से रास्ता बंद हो जाने को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद में बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये.

इसके बाद विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया. घटना के दौरान जम कर पथराव हुआ. नागेश्वर पांडेय पथराव में घिर गये और लगातार हमले के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हालांकि, परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गये, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पथराव में वृद्ध के सर में चोट आने से मौत होने की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

पोस्टमार्टम कराने के िलए सदर अस्पताल आये परिजन.

Next Article

Exit mobile version