विकास का आधार हैं बेटियां: राजेंद्र

दीप जला कर शुभारंभ करते राजेंद्र फड़के, रेणु देवी, डाॅ पूनम शर्मा. नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं. बरबीघा : मानव सभ्यता के आरंभिक काल के आरंभ से ही बेटियांभारतीय सभ्यता-संस्कृति में देवियों के रूप में पूजनीय रही है. पर कालांतर में र्दूिषत मानसिकता और भौतिक वादिता ने उन्हें दोयम बनाने की साजिश की है. अतः […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:41 AM

दीप जला कर शुभारंभ करते राजेंद्र फड़के, रेणु देवी, डाॅ पूनम शर्मा. नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं.

बरबीघा : मानव सभ्यता के आरंभिक काल के आरंभ से ही बेटियांभारतीय सभ्यता-संस्कृति में देवियों के रूप में पूजनीय रही है. पर कालांतर में र्दूिषत मानसिकता और भौतिक वादिता ने उन्हें दोयम बनाने की साजिश की है. अतः भारतीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतार कर सृष्टि संचालन और राष्ट्रीय विकास की इस मजूत आधार स्तंभ कोऔर शक्ति प्रदान करें.
उक्त बातें बेटी बचाओ बेटी पाओ अभियान के बैनर तलेगुरुवार को राज राजेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित एकभव्य कार्यक्रम में अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सह गोवा में आसन्नविधानसभा चुनाव के भाजपा प्रभारी राजेंद्र फड़के ने कही. अभियान कीराष्ट्रीय उपाध्यक्षा और बेतिया विधानसभा से पांच पर विधायिका एवं बिहारकी कबीना मंत्री रही रेणु देवी ने भी शेखपुरा जिला प्रभारी डाॅ. पूनम शर्मा की प्रशंसा की. मौके पर मौजूद छपरा,
सीवान, गोपालगंज की प्रभारी संध्या सिंह जी, सहरसा बेतिया की प्रभारी लाजवंती देवी, नवादाजिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अधिवक्ता मनोज सिंह आदि वक्ताओं ने भी शिक्षा से वंचित छात्राओं को शिक्षित करने, आदि पर समाज को जागृत होने का आह्वान किया.
इसके पूर्व आगत
अतिथियों द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ. श्री कृष्ण सिंह की
आदमकद प्रतिमा पर पुरानी हटिया चैक पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की
शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया. आयोजनकर्ता तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
अभियान की नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिला प्रभारी छात्र पूनम शर्मा
द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र तथा पुष्प गुच्द देकर स्वागत किया गया.
सभाध्यक्ष के रूप में डाॅ. के. स्वयंभू के मनोनयन के पश्चात अपने स्वागत
भाषण में डाॅ. पूनम शर्मा ने बेटियों की जनसंख्या, गिरती सामाजिक-शैक्षिक
स्थिति, समाज में उनके योगदान, उनकी कर्मठता, उनके उल्लेखनीय योगदान पर
उत्कृष्ट शैली में अभिभाषण दिया गया. जिसके दौरान कई बार उपस्थित
छात्राओं-महिलाओं द्वारा तालियां बजायी गयी. कार्यक्रम के बीच में राज
राजेश्वर उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा वंदे मातरम, समूह गान,
प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा समूह गान, क्षेत्र की
प्रख्यात गायिका बहने रागिनीकांत एवं वंदना कांत के द्वारा थीम सांग,
आइिडयाज कोचिंग के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, दीपक गुप्ता द्वारा
एकल गायन प्रस्तुत किया गया. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. दामोदर वर्मा,
भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह, भल्ला सिंह, अभियान के नवादा जिला प्रभारी
राजीव नयन, रजनीश कुमार एवं विनोद माथुर, अमरनाथ प्रसाद सिंह, डाॅ. मंजू
भदानी आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version