नीतीश ने लालू के दबाव में अनंत सिंह से किया किनारा : सुमो

शेखपुरा : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शेखपुरा जिले में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में नीतीश सरकार शराब बंदी पर सख्ती के लिए जहां सारी हदें पार कर रही है .वहीं अपराधियों के प्रति नरम रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 9:08 PM

शेखपुरा : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शेखपुरा जिले में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में नीतीश सरकार शराब बंदी पर सख्ती के लिए जहां सारी हदें पार कर रही है .वहीं अपराधियों के प्रति नरम रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के बिना विकास संभव नहीं है. नीतीश सरकार के बड़े घटक दल राजद के दबाव में काम कर रहीहै. उन्होंनेकहाकि उक्त पार्टी से जुड़े कई संगीन मामलों के आरोपी मो.शहाबुद्दीन,राज्बल्लभ यादव,और रॉकी यादव के जमानत में सरकार ने काफी नरमी से कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया .आज इन आरोपियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही सरकार को मीडिया और बीजेपी के दबाव में यह कदम उठाना पड़रहा है.

नीतीश पर हमला

उन्होंने यह भी कहा कि जब शहाबुद्दीन ने नीतीश को अपना नेता मानने से इनकार किया तब उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गये .नीतीश सरकार को अपराधियों से कोई परहेज नहीं है. यही कारण था की अनंत सिंह से लंबे समय का साथ राजद नेता लालू के दबाव में छोड़ देना पड़ा. उन्होंने कहा की सीएम रघुवर दास ने नितीश सरकार के नेताओं पर झारखण्ड में शराब पीने का जो सवाल उठाया है वह सोलह आने सत्य है. यूपी हो अथवा झारखण्ड जहां- जहां जदयू के नेता बिहार से बाहर जाते हैं, वहां मस्ती करते है. इसके बाद भी देश में शराब बंदी.कानून लागू करने की बात करते है.

पीएम की तारीफ

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सात निश्चय के बहाने पुरानी योजनाओंकोनया कागजी रूप दे रहे हैं. लेकिन इसका राजनैतिक लाभ नीतीश सरकार नहीं उठा सकते . सात पाकिस्तानी रेंजर को उड़ाने वाले बी एस एफ जवानों को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा कि यह प्रधान मंत्री की राजनैतिक इक्षाशक्ति और सेना का पराक्रम की देन है की दुश्मनों को उनकी गलती का करारा एहसास कराया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version