दो को किया पुलिस के हवाले

निरीक्षण. ऑपरेशन हेल्थ में डीएम ने पहले ही दिन चेवाड़ा पीएचसी को खंगाला रेडियोलॉजिस्ट की जगह टेक्नीशियन कर रहे थे अल्ट्रासाउंड शेखपुरा : डीएम दिनेश कुमार ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी स्तर पर सुधरने के लिए चार दिन पूर्व बैठक में तैयार किये गये ऑपरेशन हेल्थ की रणनीति के तहत मंगलवार को पीएचसी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 4:00 AM

निरीक्षण. ऑपरेशन हेल्थ में डीएम ने पहले ही दिन चेवाड़ा पीएचसी को खंगाला

रेडियोलॉजिस्ट की जगह टेक्नीशियन कर रहे थे अल्ट्रासाउंड
शेखपुरा : डीएम दिनेश कुमार ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी स्तर पर सुधरने के लिए चार दिन पूर्व बैठक में तैयार किये गये ऑपरेशन हेल्थ की रणनीति के तहत मंगलवार को पीएचसी, चेवाड़ा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम अल्ट्रासाउंड कक्ष में रेडियोलॉजिस्ट के जगह टेक्नीशियन को काम करते देख भड़क गये.
उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए दोनों युवकों को चेवाड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया तथा निर्देश देते हुए कहा कि ये लोग अपना प्रमाणपत्र नहीं दिखाये, तो इनके खिलाफ प्राथमिकी की कार्रवाई की जाये. इससे पहले डीएम के पीएचसी में पहुंचते ही वहां कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. डीएम की इस कार्रवाई के बाद चेवाड़ा पीएचसी की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गये. इधर चेवाड़ा थानाध्यक्ष के बयान के बाद एक और सवाल खड़े हो गये.
डीएम के द्वारा हिरासत में दिये गये युवकों को लेकर चिकित्सा प्रभारी द्वारा कोई लिखित नहीं देर शाम तक नहीं दी जा सकी, जिससे की कार्रवाई की जा सके. डीएम निरीक्षण के दौरान पीएचसी में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया. इसके अलावे वहां पहुंचनेवाले मरीजों व उनके परिजनों को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था का निर्देश दिया. साथ ही निबंधन काउंटर को तोड़ कर बड़ा करने, पंजी को ठीक करने समेत कई अन्य निर्देश दिये गये. साथ ही अपने कार्यों व दायित्वों में लापरवाही दिखनेवाले कर्मियों को कार्रवाई के लिए तैयार रहने की सख्त चेतावनी दी. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ इंद्रजीत प्रसाद डॉ केपी शर्मा, डॉ जितेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version