लोक अदालत की सफलता को ले तैयारी बैठक
शेखपुरा : सोमवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी में जिला प्रशासन भी जुट गया है. जिला न्यायालय द्वारा इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए पहले से ही प्रचार-प्रसार और तैयारी शुरू कर दी है. जिले में कार्यरत वाणिज्यिक तथा ग्रामीण बैंक भी इस तैयारी […]
शेखपुरा : सोमवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी में जिला प्रशासन भी जुट गया है. जिला न्यायालय द्वारा इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए पहले से ही प्रचार-प्रसार और तैयारी शुरू कर दी है. जिले में कार्यरत वाणिज्यिक तथा ग्रामीण बैंक भी इस तैयारी में जुटा है.
जिला प्रशासन द्वारा लोक अदालत के लिए किये जाने वाले तैयारियों का जायजा मंगलवार को अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा ने लिया. उन्होंने इस संबंध में वादों की सुनवाई करने वाले तैयारियों का जायजा मंगलवार को अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा ने लिया. उन्होंने इस संबंध में वादों की सुनवाई करने वाले अधिकारियों के साथ बैठक की. बेठक में सभी सीओ-बीडीओ के साथ निलाम वाद पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी आदि भी मौजूद थे.
अपर समाहर्ता ने बताया कि सभी अधिकारी को उनके समक्ष चलाये जा रहे मामलों की सूची तैयार करने को कहा. इस तैयारी सूची को 10 नवंबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जमा करने को कहा गया है तथा 12 नवंबर को सभी दस्तावेजों के साथ राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के भूमि विवाद, भू-राजस्व विवाद, दाखिल-खारिज, निलाम वाद आदि मामले में आपसी सहमति के नाम पर निबटाये जायेंगे. बैठक में एटीएम ने इस लोक अदालत के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया है.