सड़क हादसे में महिला की मौत, एक जख्मी
खांडपर मेन रोड पर लगी डीजे ट्राॅली में ठोकर मारने से घटी घटना शेखपुरा : जिले में पिछले तीन दिनों से सड़क हादसे में कमी होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे दल्लू मोड़ से कटरा बाजार की ओर जा रहे बाइक सवार युवक शहर के खांडपर एक महिला […]
खांडपर मेन रोड पर लगी डीजे ट्राॅली में ठोकर मारने से घटी घटना
शेखपुरा : जिले में पिछले तीन दिनों से सड़क हादसे में कमी होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे दल्लू मोड़ से कटरा बाजार की ओर जा रहे बाइक सवार युवक शहर के खांडपर एक महिला को बचाने में सड़क पर खड़ी डीजे में ठोकर मार दिया.
इस घटना में युवक के साथ महिला कॉलेज की प्राचार्य पार्वती कुमारी की सगी बहन सुनैना देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घायलों को नगर परिषद के प्रधान सहायक विक्की आनंद शर्मा एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक व इंदाय मोहल्ले के नरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र ज्योतिष कुमार को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि इस घटना में बेगुसराय के नरहरी गांव निवासी सुनैना देवी की घंटों इलाज के बाद मौत हो गयी.
इस संबंध में समाज सेवी विनोद शर्मा ने बताया कि बाइक सवार के सामने अचानक उक्त महिला के आ जाने से उसने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़ी डीजे में ठोकर मार दी. सड़क पर अवैध रूप से लगे डीजे के कारण सामने आ रही बाइक सवार को महिला नहीं दिखी. इसके कारण यह घटना घटी.
उन्होंने आरोप लगाया कि आये दिन उक्त स्थान पर सड़क हादसे होने के कारण डीजे हटवाने की मांग को लेकर नगर परिषद व थाने में आवेदन दिया गया था. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी. प्रशासनिक अनदेखी के कारण आज मौत की घटना घटी.