11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर महोत्सव 25 से, तैयारी तेज

विभाग खराब पड़ी लाइटों को बदलने के काम में तेजी ला रहा है महोत्सव में कार्यक्रमों की रहेगी धूम किला मैदान में आयोजित होंगे समारोह राजगीर : 25 नवंबर से शुरू होने वाले राजगीर महोत्सव की तैयारी यहां जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है. महोत्सव आयोजन स्थल अजातशत्रु किला मैदान में मंच निर्माण व […]

विभाग खराब पड़ी लाइटों को बदलने के काम में तेजी ला रहा है

महोत्सव में कार्यक्रमों की रहेगी धूम
किला मैदान में आयोजित होंगे समारोह
राजगीर : 25 नवंबर से शुरू होने वाले राजगीर महोत्सव की तैयारी यहां जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है. महोत्सव आयोजन स्थल अजातशत्रु किला मैदान में मंच निर्माण व ग्राम श्रीमेला और पुस्तक मेला के लिए बांस गाड़ने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है.
वहीं दंगल प्रतियोगिता परिसर में भी झाडी काटने व साफ-सफाई का काम जेसीबी मशीन से किया जा रहा है. बताते चलें कि इस बार महोत्सव के मंच को पिछले वर्ष की तुलना में कम ऊंचाई दिया गया है. इस बार महोत्सव मंच को चार फुट ऊंचा व 60 फुट चौड़ा और 50 फुट लंबा बनाया जा रहा है. वहीं मंच से पि›मी तरफ पुस्तक मेला का पंडाल और सामने उत्तर की तरफ ग्राम श्रीमेला का पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं इसी के पूरब तरफ व्यवंजन मेला और प्रदर्शनी पंडाल का भी निर्माण किया जाना है.
महोत्सव के प्रसार-प्रसार के लिए शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े हार्डिंग लगाया जा रहा है. बताते चले कि राजगीर महोत्सव के पूर्व की तिथियां साल के आखिरी सप्ताह निर्धारित रहता था जो 15 दिनों तक चलता था,परंतु इस बार इसमें तबदिली लाते हुए पर्यटन विभाग ने 25 नवंबर से राजगरी महोत्सव आयोजन करने का निर्णय लिया है.
महोत्सव कार्यक्रम 25 से 27 नवंबर तक चलेगा. इस अवसर पर लगने वाला ग्राम श्री मेला सात दिनों का होगा. महोत्सव को सफल बनाने में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसे लेकर अब तक जिला स्तर पर कई मीटिंग का आयोजन किया गया है वहीं महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न इभेंट के लिए टीम का गठन भी कर लिया गया है. राजगरी महोत्सव के अवसर पर इस बार फिल्मी जगत के मसहूर गायकों के मनमोहक कार्यक्रम लोगों को देखने को मिलेगा. पर्यटन विभाग इसकी तैयारियों में जूटा है.
विभागीय सूत्रों की मानें तो इस बार राजगीर महोत्सव के अवसर पर फिल्मी जगत के सुप्रसिद्ध गजल गायक पंकज उदास, पार्श्व गायक के मशहूर शितारे सोनु निगम, सुरेश वाडेकर व रिर्चा शर्मा के नामों पर चर्चा चल रहा है. जिका फाइनल टच देने के लिए गुरुवार को पटना में पर्यटन मंत्री के साथ एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें पर्यटन मंत्री के साथ पर्यटन सचिव, विभाग के डारेक्टर के अलावे नालंदा जिला प्रशासन के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन के दिन 25 नवंबर को मुख्य मं. का आकर्षण उक्त गायकों में से कोई एक हो सकता है. वहीं दूसरे दिन 26 नवंबर को रिचा शर्मा के नाम पर सहमती बनती प्रतित हो रहा है. राजगीर महोत्सव को लेकर नगर पंचायत राजगीर अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है. अजातशत्रु किला मैदान से लेकर शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों कुंड क्षेत्रों में जोर-शोर से सफाई का कार्य एवं झाड़ियों के काटने का काम किया जा रहा है.
इस विषय में नगर पंचायत राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी बुलंद अख्तर व नगर प्रबंधक विनय रंजन ने बताया कि किला मैदान में आयोजित होने वाले महोत्सव, टांग दौड, दंगल प्रतियोगिता, ग्राम श्री मेला, व्यंजन मेला फन जोन ऐरिया आदी में बड़ी मात्रा में छोटे-छोटे झाडियां उग आयी है. जिसकी कटाई व सफाई का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए 30 मजदूरों व जेसीबी मशीन को लगाया गया है, उन्होंने कहा कि वहीं शहर के स्ट्रीट लाईट को ठीक-ठाक करके खराब लाइटों को बदलने का भी काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें