कैशियर का आरोप, 27 लाख रुपये नहीं बदलने पर दी गालियां

बैंक कैशियर हुआ तबादला... शेखपुरा : एसबीआइ के कृषि शाखा प्रबंधक पर दर्ज मुकदमे के पीछे कैश ऑफिसर का स्थानांतरण बताया जा रहा है. कैश ऑफिसर अर्जुन चौधरी का स्थानांतरण नालंदा जिले के किसी सुदूरवर्ती एसबीआइ के शाखा में हो गया है, जिसका दोष वे शाखा प्रबंधक पर ही मढ़ रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 4:14 AM

बैंक कैशियर हुआ तबादला

शेखपुरा : एसबीआइ के कृषि शाखा प्रबंधक पर दर्ज मुकदमे के पीछे कैश ऑफिसर का स्थानांतरण बताया जा रहा है. कैश ऑफिसर अर्जुन चौधरी का स्थानांतरण नालंदा जिले के किसी सुदूरवर्ती एसबीआइ के शाखा में हो गया है, जिसका दोष वे शाखा प्रबंधक पर ही मढ़ रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हालांकि बैंक कर्मी के स्थानांतरण में प्रबंधक का कोई हाथ नहीं होता है, परंतु कैश ऑफिसर ने आरोप लगा कर मुकदमा दायर करने में सफलता पा ली है. मुकदमा दर्ज करने के पूर्व स्थानीय स्तर पर पुलिस पर दबाव बनाये जाने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि अब पूरा मामला अनुसंधान के क्रम में ही आहिस्ता-आहिस्ता आ सकेगा.