रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोंपरी

डीआरएम ने स्टेशन परिसर में गंदगी को देख जतायी नाराजगी यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं शेखपुरा : डीआरएम दानापुर रेल मंडल महाप्रबंधक रमेश चंद्र झा ने कहा कि यात्री सुविधा व सुरक्षा रेल की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है. गया-किऊल रेलखंड पर यात्री सुविधा व सुरक्षा का जायजा लेने श्री झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 4:56 AM

डीआरएम ने स्टेशन परिसर में गंदगी को देख जतायी नाराजगी

यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं
शेखपुरा : डीआरएम दानापुर रेल मंडल महाप्रबंधक रमेश चंद्र झा ने कहा कि यात्री सुविधा व सुरक्षा रेल की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है. गया-किऊल रेलखंड पर यात्री सुविधा व सुरक्षा का जायजा लेने श्री झा गुरुवार को यहां पहुंचें. शाम में स्टेशन परिसर के कई स्थानों पर फैले अंधेरा को देखकर डीआरएम भड़क और मौके पर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. हालांकि डीआरएम के आगमन की पूर्व सूचना को लेकर स्टेशन को हर तरह से साफ रखने का प्रयास किया गया था.
निर्धारित से दो घंटा लेट पहुंचने के बाद डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के एक -एक कोने को निरीक्षण किया और कमियां पाये जाने पर स्थानीय अधिकारियों को मौके पर निर्देश जारी किया. डीआरएम विशेष गाड़ी से यहां पहुंचे. दो बोगी के विशेष गाड़ी में रेल के विभिन्न विभागों से जुड़े दर्जन भर अधिकारी उनके साथ आये थे. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इस काम में लापरवाही वरतने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा. डीआरएम ने यहां रेल सुविधा के विस्तार का भी जायजा लिया. पत्रकारोंे को बताया कि गया क्यूल रेल खंड के दोहरी करण के काम की सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है. इस रेल खंड का विस्तार करने वाली कंपनी को ठेका दे दिया गया है. कंपनी द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यात्री की सुरखा से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी और इस संबंध में यात्रियों को भी रेल की मदद करने की अपील की. डीआरएम ने रेल से सफर करने वाले सभी लोगों से टिकट लेकर यात्रा करने की भी अपील की.

Next Article

Exit mobile version