उपेक्षा को लेकर जिलाध्यक्ष ने निकाली भड़ास
शेखपुरा : राजद के युवा सम्मेलन के मौके पर संगठन की मजबूती को लेकर चल रहे चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जैसे ही कुछ सवाल किए तब वहां मौजूद युवा जिलाध्यक्ष शम्भू यादव ने साफ़ तौर पर नाराजगी प्रकट कर किया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल होने के बावजूद भी पार्टी के कार्यकर्ता और […]
शेखपुरा : राजद के युवा सम्मेलन के मौके पर संगठन की मजबूती को लेकर चल रहे चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जैसे ही कुछ सवाल किए तब वहां मौजूद युवा जिलाध्यक्ष शम्भू यादव ने साफ़ तौर पर नाराजगी प्रकट कर किया.
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल होने के बावजूद भी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जिले के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार और अफसरशाही की प्रताड़ना को झेलने को विवश हैं. उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है.
इतना ही नहीं इन हालातों को लेकर जब पार्टी के आलाकमान को फोन पर अपनी पीड़ा सुनाना चाहते तब उन्हें संगठन के शीर्ष पर बैठे नेताओं के द्वारा कोई वजूद नहीं दिया जाता. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी कहा सुनी होने के बाद आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष ने स्थिति को संभालते हुए एक बार फिर कहा कि युवा अपने संगठन ढांचे को इस कदर मजबूत करें और आमजनों के मुद्दों को लेकर इतनी मजबूती से आवाज उठाएं कि अधिकारी और नेता खुद उन्हें तवज्जो देने को विवश हो जाएं. उन्होंने कहा पार्टी संगठन में मान सम्मान के लिए राज्य सुप्रीमो कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते नेता विजय सम्राट व अन्य.