शराब के नशे में आठ गिरफ्तार
शेखपुरा : जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजोपुर और मिर्जापुर गांव के समीप बरबीघा शेखपुरा मुख्य मार्ग पर उत्पाद विभाग की टीम ने आठ शराबियों को गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग के दारोगा रंजीव कुमार झा ने बताया कि कल शाम को ये लोग नशे की हालत में शराब सेवन कर गांव की ओर […]
शेखपुरा : जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजोपुर और मिर्जापुर गांव के समीप बरबीघा शेखपुरा मुख्य मार्ग पर उत्पाद विभाग की टीम ने आठ शराबियों को गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग के दारोगा रंजीव कुमार झा ने बताया कि कल शाम को ये लोग नशे की हालत में शराब सेवन कर गांव की ओर जा रहे थे.
तभी रोड पर ही उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा इन लोगों को जांच किया. जिसमें इन लोगों में एल्कोहल की मात्रा पायी गई. आठों को गिरफ्तार करजेल भेज दिया गया है. वहीं उत्पाद विभाग के दारोगा ने बताया कि अप्रैल माह से अब तक 764 छापेमारी किया गया है. 91 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
और 1097.95 लीटर देशी शराब जावा महुआ और ताड़ी की बरामदगी की गई है.
वहीं दारोगा रंजीव कुमार झा ने बताया कि विदेशी शराब 18 लीटर और पांच वीयर की भी बरामदगी की गई. उत्पाद विभाग के दारोगा ने कहा कि उत्पाद विभाग की कार्रवाई इसी प्रकार निरंतर चलेगा और नीतीश सरकार के संकल्प को लेकर दारोगा ने आम जनता से भी अपील किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने में पुलिस की मदद करें .