17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर के ब्रहृमकुंड स्नान का लिया मजा

आयोजन. जिले में पिकनिक स्पाॅट और पार्क में जुटे लोगों ने मनाया नये वर्ष का जश्न पूर्व संध्या पर पर भी कई आयोजन शेखपुरा : नये वर्ष 2017 के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. अपने घर और परिवार के बीच समय व्यतीत कर लोगों ने दोपहर और शाम तक पार्क पहाड़ी […]

आयोजन. जिले में पिकनिक स्पाॅट और पार्क में जुटे लोगों ने मनाया नये वर्ष का जश्न

पूर्व संध्या पर पर भी कई आयोजन
शेखपुरा : नये वर्ष 2017 के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. अपने घर और परिवार के बीच समय व्यतीत कर लोगों ने दोपहर और शाम तक पार्क पहाड़ी चोटी एवं विभिन्न पिकनिक सपोर्टर का भ्रमण कर नए वर्ष की अच्छी शुरुआत की. इस मौके पर खास आकर्षण का केंद्र बना श्यामा सरोवर पार्क में भी फिर से खचाखच भरा रहा. इस दौरान श्यामासरोवर पार्क में झुला, मौत का कुआं तारामाची मिकी माउस के अलावा कई छोटे बड़े झूले आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा. वहीं दूसरी ओर श्यामा सरोवर पार्क में लोगों ने वोटिंग का भी जमकर आनंद उठाया.
नए वर्ष में विशेष साज सज्जा और लाइटिंग से सजाए गए श्यामा सरोवर पार्क में लोगों ने तरह तरह के व्यंजन का भी लुफ्त उठाया. वही पिकनिक स्पॉट के रूप में शहर के गिरिहिंडा पहाड़ी पर बड़ी तादाद में जुटें युवाओं ने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ अपने मनपसंद का व्यंजन बनाया और खूब मस्ती की. पहाड़ी चोटी पर पिकनिक मनाने का यह मनोरम समय के साथ युवाओं ने भी नए वर्ष की मंगल कामना की. इस अवसर पर लोगों ने अत्याधुनिक तरीके तौर तरीकों को अपनाकर बधाईयों का सिलसिला जारी रखा एसएम्एस,व्हाट्सऐप मैसेज और फेसबुक के जरिए अपने जाने वाले दोस्तों को नए वर्ष का संदेश दिया और मंगलमय जीवन के लिए भी लोगों को बधाई दी. गुलाब का फूल भेंट करने के लिए भी लोगों में उत्साह दिखा नए वर्ष को लेकर आमतौर पर वाजार में मिलने वाला गुलाब का फूल पांच रुपये के बजाय 20 से 25 रुपये तक की कीमतों में बेचे गए नये वर्ष को लेकर उत्साहित लोगों ने गीत संगीत और नृत्य का भी आयोजन किया.
गिरिहिंडा पहाड़ी पर नये वर्ष का जश्न
शहर के गिरिहिंडा पहाड़ी पर नये वर्ष का जश्न काफी उत्साह भरा दिखा. इस पहाड़ी चोटी पर जुटे बड़ी तादाद में लोगों ने अपने-अपने समूह में पिकनिक तो मनाया ही साथ ही, संगीत के धुन पर पूरे दिन झूमते रहे नये साल के इस जश्न में बच्चे बूढ़े और जवान के साथ नये जोड़ों ने भी खूब लुफ्त उठाया. गिरिहिंडा पहाड़ी की चोटी पर पिकनिक स्पॉट के रूप में लोगों का पूरा उत्साह दिखा.
खांडपर पहाड़ी पर भी दिखा उत्साह
नये वर्ष के आगमन को लेकर जिले वासियों में खासा उत्साह देखा गया. इस मौके पर शहर के खांडपर स्थित पहाड़ी चोटी पर भी बड़ी तादाद में लोगों ने पिकनिक मनाने का आनंद उठाया. इस मौके पर युवा सहयोग मंच ने पहाडी भूखंड के चोटी पर रोशनी और डीजे की धुन से पिकनिक स्पॉट को खास आकर्षण का केंद्र बना दिया. इस मौके पर आने वाले लोगों की सहायता में कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई. खांडपर पहाड़ी को पिकनिक के आकर्षण का केंद्र पिछले कई दशकों से माना जा रहा है. नए वर्ष के अवसर पर लोग पूरे दिन इस पहाड़ी चोटी पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मौज मस्ती करते हैं.
डीजे की धुन पर थिरकते रहे लोग.
वर्ष 2017 के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए युवाओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. नए वर्ष के आगमन को लेकर बीते रात युवाओं ने जगह जगह पर डीजे और फ्लोर लाइटिंग की व्यवस्था कर एक तरफ जहां मस्ती में खूब झूमते रहे वहीं दूसरी ओर मध्यरात्रि बीतने के साथ ही युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की. इस आतिशबाजी के बाद से ही लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरु कर दिया.
मटोखर दह पर मछली के लिए लगी रही भीड़
जिले का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक जलकर मटोखर दह मछली के लिए अहले सुबह से ही लोगों का सैलाब उमड़ता रहा. हालांकि दह से मछली नहीं निकलने के कारण सैकड़ों लोगों को निराश भी लौटना पड़ा. कहा जाता है कि मटोखर का ऐतिहासिक जल घर की मछली का जायका अपने आप में खास मायने रखता है. नए वर्ष पर नॉनवेज की चाहत रखने वाले लोग इस दह की मछली खाने को काफी लालायित रहते हैं. दरअसल इस जलकर में बड़े आकार की मछली का खास जय का होता है. ऐसे में प्रति वर्ष लीजधारक के द्वारा बाहरी मल्लाहों से मछली निकालने का बंदोबस्त कराया जाता है.
शराब बंदी के वाद नए वर्ष के पहले दिन उत्साह
नए वर्ष के आगमन को लेकर जिले में 2017 की एक जनवरी शराबबंदी के बाद साल का पहला दिन अपने आप में खास मायने रखता है. शराबबंदी के बाद नए साल के इस पहले जश्न को सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक मनाया. शराबबंदी का असर इस नए साल के जश्न में भी खास रुप से देखने को मिला. जहां पहले के दिनों में नए वर्ष के जश्न में लोग नशे की हालत में डूबकर रंग में भंग डालना करते थे. लेकिन शराबबंदी के बाद पिकनिक स्पॉट से लेकर पार्कों में काफी शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का जश्न मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें