ऑनलाइन सेवाओं से हाइटेक होगा नप
अप्रैल से पेपरलेस होगी नप की कार्यवाही कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण शेखपुरा : शेखपुरा का नगर परिषद भी अब ऑनलाइन सेवाओं को बहाल करने जा रहा है. नये वर्ष के अप्रैल माह से शुरु होने वाले इस हाइटेक सेवाओं में राजस्व और निबंधन से जुड़े सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. […]
अप्रैल से पेपरलेस होगी नप की कार्यवाही
कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
शेखपुरा : शेखपुरा का नगर परिषद भी अब ऑनलाइन सेवाओं को बहाल करने जा रहा है. नये वर्ष के अप्रैल माह से शुरु होने वाले इस हाइटेक सेवाओं में राजस्व और निबंधन से जुड़े सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. इस दिशा में कमिश्नरी स्तर पर अधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देने के बाद विभाग ने कार्यवाही शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक नगर प्रशासन के इस नई सुविधा के लिए कार्यालय के सभी टेबल को कंप्यूटराइज और ऑनलाइन सेवाओं से जोड़ा जा रहा है. हाईटेक सुविधाओं के क्षेत्र में फिलहाल नगर परिषद ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑनलाइन सेवा से जोड़कर लाभ देना शुरु कर दिया है. इसके साथ ही लगभग एक दर्जन नागरिक सुविधा एवं सेवाओं को नगर विकास विभाग के निर्देश पर ऑनलाइन किया जा रहा है.
नगर विकास विभाग ने मुन्सिपलटी की योजना में होल्डिंग टैक्स, पानी की आपूर्ति और कनेक्शन का भुगतान, जन्म मृत्यु निबंधन,भवन नक्शा, ट्रेड लाइशेंस, पत्राचार,ई टेंडर, पेंशन समेत अन्य भुगतान की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. सरकार की इस योजना से वर्तमान में नगर परिषद के सभी 27 वार्डों के 10181 भवनों में रह रहे लगभग सत्तर हजार लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.
नगर परिषद शेखपुरा में काम करते कर्मचारी.
हाइटेक होगी नगर सेवा
ई मुंसिपलटी के नाम से अत्याधुनिक सेवाओं की यह सेवा और सुविधा के तहत अब नगर प्रशासन पूरी तरह से पेपर लेश होने की दिशा में बढ़ रहा है. इस दिशा में नगर प्रशासन ने तत्काल जो कार्यवाही शुरु की है उसमें राजस्व से जुड़ी सेवाओं को पहली प्राथमिकता दिया गया है. नगर परिषद के सभी 27 वार्डों में रहने वाले लोगों को के लिए आज वह दिन आ गया जब होल्डिंग टैक्स का भुगतान से लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जन्म-मृत्यु से जुड़े ऑनलाइन आवेदन के लिए नगर विकास विभाग ने nagarsewa.bihar.nic.in वेबसाइट को लॉन्च किया है इसी वेबसाइट के जरिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी :
इस अत्याधुनिक सेवा का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरलता से योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ कार्यों के सरल निष्पादन की व्यवस्था का भी है. इसके साथ ही नगर विकास विभाग के इस अत्याधुनिक व्यवस्था से सारी योजनाओं में पारदर्शिता का भी ऐतिहासिक बदलाव होगा सरकार के इस योजना को समय पर क्रियांवित करने के लिए नगर प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रही है.
सुनील कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शेखपुरा.