17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की मौत

शेखपुरा:बिहारकेशेखपुरा में नगर परिषद क्षेत्र के कमासी गांव में सोमवार की सुबह उस वक्त एक दर्दनाक घटना घटी जब लोग खलिहान में काम कर रहे थे और वही खेलता हुआ एक बच्चा बगल के कुएं में जा गिरा. खास बात यह रही कि उसके कुएं में गिरने की खबरकिसी को नहीं लगी. घटनाकीखबर परिजनों को […]

शेखपुरा:बिहारकेशेखपुरा में नगर परिषद क्षेत्र के कमासी गांव में सोमवार की सुबह उस वक्त एक दर्दनाक घटना घटी जब लोग खलिहान में काम कर रहे थे और वही खेलता हुआ एक बच्चा बगल के कुएं में जा गिरा. खास बात यह रही कि उसके कुएं में गिरने की खबरकिसी को नहीं लगी. घटनाकीखबर परिजनों को जब तक लगती तब तक उस अबोध बालक ने दम तोड़ दिया.

घटना सुबह 9 बजे की है. कमासी गांवका रहने वाला तीन वर्षीय मृतक रिशु कुमार के पिता बिपिन यादव किसान है. इस घटना से जुड़ी एक और दर्दनाक घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये. दरअसल घटना की खबर पाकर लोग जब बच्चे की हालत जानने चिकित्सक के यहां जा रहे थे. तभी एक ही स्कूटी पर सवार गांव के तीन लोग ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

बाईपास स्थित गौशाला के समीप हुए इस घटना में गांव के ही गोलू कुमार हरिश्चंद्र यादव एवं राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस मौके पर संवेदना प्रकट करते हुए समाजसेवी राजन कुमार ने बताया कि घटना के दौरान पीड़ित परिजन जिस खलिहान में काम कर रहे थे उसी से सटे एक धान का पुंज लगा हुआ था. पुंज के किनारे एक समतल नुमा कुआं है जिसका ग्रामीण कोई उपयोग नहीं करते है.

बच्चा खेलते खेलते उसी कुएं में जा गिरा. जब परिजनों को बच्चा नहीं दिखने लगातो वे खोजबीन करने लगे. इसी दरमियान बच्चे का शव कुएं से बरामद किया गया. बच्चे के जीवित होने की आशंका को लेकर पहले ग्रामीण आनंद फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. समाजसेवी ने उक्त घटना को लेकर आश्रितों को सरकारी सहायता देने के साथ-साथ उक्त कुएं को भरवाने की भी मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें