कंबल खरीद में गड़बड़ी का आरोप, होगी जांच

शेखपुरा : नगर परिषद् द्वारा कंबल खरीद में गड़बड़ी के लगाये गये आरोप की जांच एसडीओ करेंगे. इस सरदी के मौसम में नगर परिषद् द्वारा 1700 कंबल खरीदे गये थे. इन कंबलों को शहरी गरीब व असहाय के बीच वितरण किया जा रहा है. इस वितरण पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:03 AM

शेखपुरा : नगर परिषद् द्वारा कंबल खरीद में गड़बड़ी के लगाये गये आरोप की जांच एसडीओ करेंगे. इस सरदी के मौसम में नगर परिषद् द्वारा 1700 कंबल खरीदे गये थे. इन कंबलों को शहरी गरीब व असहाय के बीच वितरण किया जा रहा है. इस वितरण पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज करायी थी. सीपीआइ ने आरोप लगाया था कि यह कंबल काफी सस्ते किस्म का है. इसकी कीमत 100 से 125 रुपये से ज्यादा नहीं है.

जबकि कंबल का वितरण कम से कम तीन सौ रुपये प्रति कंबल की घर वापसी होनी थी. सीपीआइ की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इस मामले में लगाये गये आरोपों की जांच का जिम्मा एसडीओ को दिया है. एसडीओ को इस मामले में गहराई से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. एसडीओ को कंबल खरीद के सभी बिंदुओं पर गहन जांच का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में सरदी के दिनों में कंबल वितरण का काम नगर परिषद् द्वारा किया जाता है.

जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल वितरण का काम सामाजिक सुरक्षा के तहत आपदा प्रबंधन द्वारा किया जाता है. दोनों एजेंसी के कंबल वितरण किये जाने के बाद उसकी गुणवत्ता में मिलान के बाद कंबल खरीद में गड़बड़ी की शिकायत का मामला जिला प्रशासन के पास पहुंचा है. उधर नगर परिषद् के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कंबल खरीद का काम नगर परिषद् के क्रय समिति द्वारा सर्वसम्मति से की गयी है.