पैदल मार्च से मानव शृंखला की तैयारी तेज

पहल. जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज, बाइक रैली से किया गया जागरूकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 3:42 AM

पहल. जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज, बाइक रैली से किया गया जागरूक

शेखपुरा : शराबबंदी और स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरूकता के लिए 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला की सफलता में जिलाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में निकाले गए अधिकारियों और प्रतिनिधियों के पैदल मार्च के बाद इस अभियान की तैयारी ने रफ्तार को गति दे दिया है. इसी अभियान की सफलता में रविवार को जिलाधिकारी ने कुमार समाहरणालय से बाइक जुलूस को रवाना किया. इस दौरान बाइक चालक बनकर स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी, एसडीएम सुबोध कुमार, एसडीपीओ अमित शरण के साथ बड़ी तादाद में लोगों ने मानव शृंखला के मुख्य चिह्नित मार्गों का भ्रमण कर लोगों में जन जागरूकता लाया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में सुधार के लिए सरकार ने 21 जनवरी को मानव शृंखला का आयोजन किया है.
इस आयोजन में योगदान देने वाले हर व्यक्ति नशा मुक्त और स्वच्छ समाज के क्रांतिकारी परिवर्तन का महत्वपूर्ण अंग कहलायेगा. इस अभियान की सफलता में निश्चित तौर पर हर तबके को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए. मानव शृंखला के दौरान जिला प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. मोटरसाइकिल जुलूस आयोजन के मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार झा, एडीएम जवाहर प्रसाद समाजसेवी मो सरफराज आलम, आलोक मुखिया के अलावे बड़ी तादाद में लोगों ने समाहरणालय से निकलकर बरबीघा शेखोपुरसराय होते हुए सिरारी चेवाड़ा अरियरी का भ्रमण कर शेखपुरा पहुंचे. इस दौरान मानव शृंखला के लिए लोगों में जन-जन जागरूकता लाने का काम किया. वही जिलाधिकारी के निर्देश पर मानव शृंखला के साथ साथ स्वच्छता अभियान की जागरूकता को लेकर चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा मुखिया पिंकू सिंह के नेतृत्व में रविवार को भी जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में हिस्सा लेकर कैमरा बेलखूंडी,राजौरा,गडुआ के अलावे अन्य गांव का भ्रमण किया. इस मौके पर मुखिया एवं अंचलाधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी,प्रमुख सुनीता देवी,सरपंच संजय कुमार ने सभा को भी करते हुए कहा कि एकरामा पंचायत मानव शृंखला के लिए जिले का सबसे अव्वल पंचायत तो बनेगा ही साथ ही स्वच्छता के लिए भी यहां के लोगों की ख्याती पूरे देश के अंदर पहुंचेगी. वहीं जिले के जमालपुर रोड स्थित जयनिताय के संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार ने सोमवार को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला रिहल्सल के लिए जनसंपर्क चलाया. उन्होंने बताया कि जमालपुर रोड में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए स्थानीय संत कोलंबस स्कूल ज्ञान सागर कंप्यूटर सेंटर के अलावा बड़ी तादाद में लोगों का समर्थन मिला है.इस अभियान में बरबीघा के मालदह पंचायत के मुखिया सोनी कुमारी, प्रेरक रेखा कुमारी, मुन्नाजी के नेतृत्व में मानव शृंखला जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसके पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार एवं एसपी राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में 13 जनवरी को जिला मुख्यालय में सड़कों पर पैदल मार्च निकाल कर मानव शृंखला की तैयारी में भागीदारी के लिए लोगों से अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version