पहाड़ी भूखंड में फायरिंग, छह जख्मी
खौफ. जान बचाकर भागे सैकड़ों पत्थर मजदूर, पार्टनरों के बीच हिसाब के मतभेद को लेकर फायरिंग घोसवरी प्रमुख मिट्ठू यादव समेत चार धराये लाइसेंसी हथियार के साथ एक धराया शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के सुदासपुर मौजा स्थित छपरा के सिंह नरसिंह निर्माण कंपनी के पहाड़ी भूखंड ब्लाक संख्या सात में मंगलवार को करीब ग्यारह […]
खौफ. जान बचाकर भागे सैकड़ों पत्थर मजदूर, पार्टनरों के बीच हिसाब के मतभेद को लेकर फायरिंग
घोसवरी प्रमुख मिट्ठू यादव समेत चार धराये
लाइसेंसी हथियार के साथ एक धराया
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के सुदासपुर मौजा स्थित छपरा के सिंह नरसिंह निर्माण कंपनी के पहाड़ी भूखंड ब्लाक संख्या सात में मंगलवार को करीब ग्यारह बजे हिंसक झड़प के वाद अंधाधुन फायरिंग की घटना हुई. इस घटना के दौरान करीब 70-80 राउंड गोलियां पहाड़ी भूखंड में चलाये जाने की बात कही जा रही है. इस घटना के वाद मौके पर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचा कर भाग खड़े हुए.आपसी बर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण भी उस पहाड़ी क्षेत्र से दूर रहे और बगल के ग्रामीण अपने घरों में दुबके रहे. करीब आधे घंटे तक चली इस गोलीबारी के दौरान लोग पूरी तरह दहशत में रहे.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना में एक लाईसेंसी राइफल के साथ मालिक व पटना के घोसवरी निवासी अर्जुन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि इस घटना को लेकर पटना जिले के घोसवरी थानांतर्गत गोसांय गांव निवासी प्रखंड प्रमुख मिट्ठू यादव के अलावे कारे गांव निवासी धंजीत विंद समेत चार लोगों को थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों की मानें तो सुदासपुर का यह पहाड़ी भूखंड छपरा के सिंह नरसिंह कंस्ट्रक्शन के नाम से है और इस कंपनी में कई पत्थर कारोबारी पार्टनर भी है. इस दौरान विगत कई महीनों से हिसाब को लेकर उन पार्टनरों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था. इस विवाद को लेकर कई बार पहले भी विवाद होता रहा. इसी क्रम में सोमवार को करीब 11:00 बजे दिन में एक बार फिर हिसाब को लेकर मतभेद शुरू हुआ और मारपीट शुरू हो गई. इसी विवाद के बाद जब बर्चस्व को लेकर फायरिंग शुरू हुई . जैसे ही गोलियां चलनी शुरू हुई, आसपास के भूखंडों में काम कर रहे सैकड़ों पत्थर मजदूर बेतहाशा वहां से अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए जिसमे कई मजदूर भी चोटिल हो गये. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस कारवाई शुरू करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा सके.वहां पर मौजूद मुंशी रामप्रवेश यादव एवं वकील यादव भी जख्मी हुए जो घटना के वाद भूमिगत बताये जा रहे हैं.
बहरहाल पुलिस इस घटना से जुड़े हर बिंदु को खंगाल रही है. घटना के बाद पत्थर तोड़ने में जुटे अन्य समूहों में दहशत का माहौल है.
घोसवरी प्रमुख मिट्ठू यादव समेत चार धराये