profilePicture

रिटायर्ड दारोगा के घर चोरी

शेखोपुरसराय : थाना से करीब पांच सौ की दूरी पर शेखोपुर डीह निवासी रिटायर दारोगा राजाराम सिंह के मकान का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात नगदी समेत करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.बी एम् पी मे पुलिस निरीक्षक के पद से सेवानिवृत अधिकारी राजाराम सिंह के घर यह घटना तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:19 AM

शेखोपुरसराय : थाना से करीब पांच सौ की दूरी पर शेखोपुर डीह निवासी रिटायर दारोगा राजाराम सिंह के मकान का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात नगदी समेत करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.बी एम् पी मे पुलिस निरीक्षक के पद से सेवानिवृत अधिकारी राजाराम सिंह के घर यह घटना तब घटी जब वे अपने पत्नी के इलायज में छोटे पुत्र के यहां इलायज कराने धनबाद गये हुए थे.पीड़ित रिटायर पुलिस अधिकारी के दो पुत्र जो की फ़ौज में है. घर पर ताला लगा हुआ था

इसी दरम्यान घर का में गेट समेत सभी रूम का ताला तोड़ घर में रखा दो गोदरेज का लॉक तोड़ कर 10 भर सोना 500 ग्राम चांदी बेसकीमती कपडे समेत पांच लाख रूपये की संपत्ति की चोरी कर लिया. जब गृह स्वामी धनवाद से सुबह घर लौटे तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने थाना प्रभारी अनिल कुमार को इसकी सूचना देकर ऍफ़ आई आर दर्ज की है.पीड़ित दारोगा रिटायर पुलिस अधिकारी ने बताया की इस घटना में बदमाशों ने घर की चहारदीवारी फांद कर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ने के साथ साथ दो ट्रंक,दो आलमीरा का एक दर्जन ताला तोड़कर घंटो मुहीम चलाया.वे करीब एक माह पूर्व अपनी पत्नी

की इलाज कराने धनवाद गए थे तब अपने पुत्र के लाईसेंसी राईफल को भी संयोगवश लेकर गए थे.इस घटना पर ऐसे तो पुलिस को फिलहाल कोइ सुराग नहीमिल सका है .लेकिन खवर है कि इस घटना स्थल पर बदमाशी के द्वारा गुटखे का रैपर और अलग अलग व्यक्तियों के पैरों के निशान पाए गये है.क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.

इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने मामले में अपराधियों तक पहुंच बनाने के लिए आधुनिक अनुसधान के जरिये कार्वाई शुरू करने की वात कही.

Next Article

Exit mobile version