एसपी ने मंगायी निर्माण कंपनी की संचिका
कंपनी के मालिक पर भी लटकी तलवार शेखपुरा : जिले के सुदासपुर पहाड़ी भूखंड में वर्चस्व को लेकर जिस प्रकार दो पक्षों के बीच फायरिंग और हिंसक झड़प की अपराधिक वारदात हुई. वैसे हालत में नए सिरे से स्थापित हो रहा है पत्थर उद्योग में जुड़े बड़े नर्मिाण कंपनियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल […]
कंपनी के मालिक पर भी लटकी तलवार
शेखपुरा : जिले के सुदासपुर पहाड़ी भूखंड में वर्चस्व को लेकर जिस प्रकार दो पक्षों के बीच फायरिंग और हिंसक झड़प की अपराधिक वारदात हुई. वैसे हालत में नए सिरे से स्थापित हो रहा है पत्थर उद्योग में जुड़े बड़े नर्मिाण कंपनियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया जा रहा है. हालांकि इस घटना में एसपी राजेंद्र कुमार भील ने खनन विभाग से उक्त पहाड़ से संबंधित संचिका को तलब किया है. दरअसल सुदासपुर मौजा स्थित पहाड़ी भूखंड ब्लॉक संख्या 7 सिवान के सिंह नर्सिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी का है. पुलिस इस घटना के बाद अब विवाद के पूरे तह में जाने के लिए एसपी ने विभाग से संचिका की मांग किया है.
पुलिस सूत्रों की माने तो इस घटना का कारण पार्टनर में हिसाब को लेकर विवाद बताया जाता है. इस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही पुलिस अधिकारियों की माने तो पहाड़ी भूखंड को जिस प्रकार बंदोबस्ती के बाद दर्जनों लोगों के हाथों में उत्खनन के लिए सौंप दिया गया वैसे स्थिति में क्या विभागीय प्रधानों परस्थितिियों से लेकर कार्यस्थल पर वर्तमान स्थितियों तक पुलिस अब काफी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. एसपी राजेंद्र कुमार भीम ने बताया कि पाटनर के विवाद में गोलीबारी के इस घटना के बाद खनन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली संचिका के अनुसंधान से मामला काफी हद तक साफ हो जाएगा. इस संचिका को खंगालने के बाद नश्चिति तौर पर खाली भूखंड पर दावेदारों से संबंधित चेहरे के सामने आएंगे.एसपी के इस करवाई ने कही न कहीं कंपनी और उसके विवादित हस्सिेदारों पर कानून की कागजी सिकंजा कसने लगा है.