शेखपुरा में कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
शेखपुरा में शव लेने पहुंचे परिजनों के साथ प्रखंड कार्यालय कर्मियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. कर्मियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मौके पर शेखपुरा एसपी राजेंद्र कुमार भील ने घटनास्थल पर आकर लोगों को शांत कराया. मृतक के परिजन को सरकार के तरफ से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है. […]
शेखपुरा में शव लेने पहुंचे परिजनों के साथ प्रखंड कार्यालय कर्मियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. कर्मियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मौके पर शेखपुरा एसपी राजेंद्र कुमार भील ने घटनास्थल पर आकर लोगों को शांत कराया. मृतक के परिजन को सरकार के तरफ से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है. पुलिस ने भी लगातार छापेमारी करके सफलता हासिल की है. पांच अभियुक्तों में से एक आरोपी धनंजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग
उज्ज्वल राज के गोनावां स्थित आवास पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, समाजसेवी अनिल मेहता, अखिलेश यादव, वाल्मीकि यादव,अरुण कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामरतन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे. उनके ननिहाल गोला रोड व शेखपुरा, भागलपुर, मेसकौर से सगे संबंधी गोनावां पहुंचे. आसपास से बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने डबडबायी आंखों से अंतिम विदायी दी.