शेखपुरा में पिता के कातिल को मारने की योजना बनाते पुत्र अपने 6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार
शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में करीब दो साल पूर्व कोसरा गांव के अशोक प्रसाद की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना में रंजीश पाल रहे पुत्र चंदन कुमार अपने पिता के हत्यारोपी विनोद सिंह को जान से मारने की योजना में खुद ही कानून के लंबे हाथ की पकड़ में आ गया. खून […]
शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में करीब दो साल पूर्व कोसरा गांव के अशोक प्रसाद की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना में रंजीश पाल रहे पुत्र चंदन कुमार अपने पिता के हत्यारोपी विनोद सिंह को जान से मारने की योजना में खुद ही कानून के लंबे हाथ की पकड़ में आ गया. खून का बदला खून के इस खेल में पिता के हत्या की बदला लेने के इस योजना में चंदन अपने छः गुर्गों के साथ पुलिस के गिरफ्त में आ गया.
बीते शाम मिली पुलिस को इस बड़ी कामयाबी को लेकर एसडीपीओ अमित शरण ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पुलिस उपलब्धि की जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोसरा गांव के यात्री शेड में अपराध की योजना बना रहे इन आरोपियों की चौकड़ी पर छापेमारी की गयी. जिसमें चंदन के अलावे दानी बीघा गांव के इंदल यादव महेश यादव पटना जिला के खुटहा गांव निवासी बबलू सिंह सहारा टाल के मंटूराम एवं इसुआ के भीमराम को दो देशी कट्टा और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक हत्या की योजना बना रहे इन आरोपियों में चंदन और इंदल के पास एक-एक देशी कट्टा जबकि अन्य आरोपी बबलू सिंह मंटू राम और भीम राम के पास दो-दो जिंदा कारतूस बरामद कियेगये. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में गिरफ्तार दानी बीघा गांव के इंदल यादव और महेश यादव इसके पूर्व पंचायत चुनाव के दौरान कोसरा के मुखिया प्रत्याशी संजय महतो के भाई छोटू महतों पर जानलेवा हमला कर उसके साथ मुरारपुर के गोरेलाल प्रसाद की हत्या की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है.