12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की व्यवस्था

शेखपुरा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न मार्गों से 21 महादलित टोलों में तिरंगा लहराया जायेगा. हालांकि झंडोत्तोलन सभी संबंधित टोलों में वहां के बुजुर्ग करेंगे, परंतु इस अवसर पर जिला प्रशासन के कम से कम एक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिलाधिकारी, एसपी, डीडीसी आदि आलाधिकारी मेहुस पंचातय के कुरौनी मुसहरी में झंडोत्तोलन […]

शेखपुरा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न मार्गों से 21 महादलित टोलों में तिरंगा लहराया जायेगा. हालांकि झंडोत्तोलन सभी संबंधित टोलों में वहां के बुजुर्ग करेंगे, परंतु इस अवसर पर जिला प्रशासन के कम से कम एक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिलाधिकारी, एसपी, डीडीसी आदि आलाधिकारी मेहुस पंचातय के कुरौनी मुसहरी में झंडोत्तोलन के समय मौजूद रहेंगे. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि इसके अलावा नगर क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित बाबा साहब की स्थापित प्रतिमा पर जिला प्रशासन द्वारा माल्यार्पण भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में समाहरणालय के परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया. जायेगा.

इस अवसर पर जिलाधिकारी लोगों को संबोधित भी करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की घोषणा भी करेंगे. इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा खुले में शौच जाने से रोकने के लिए चलाये गये अभियान में जागरूकता पैदा करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित भी करेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर हालांकि इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा, परंतु उसके बदले वाद-विवाद, पेटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा मुख्य समारोह में झांकियां भी निकाली जायेगी. जन सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन भर कार्यक्रमों की धूम रहेगी. सुबह में प्रभात फेरी के बाद दोपहर में कुश्ती प्रतियोगिता के साथ-साथ रस्साकशी और अन्य खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. समाहरणालय स्थित परेड ग्रांउड को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें