शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में जेई उज्जवल राज हत्याकांड के मामले में 12 दिन बाद पुलिस को दूसरे हत्यारोपी व रोजगार सेवक सुनील कुमार की गिरफ्तारी की बड़ी उपलब्धि हासिल मिली. हत्याकांड में आरोपी के विरुद्ध घटनास्थल पर मौजूद रहकर शहर के इंदाय मोहल्ले में स्थित मरिया आश्रम से बाहर निकल कर जबरन एमबी बुक करने के लिए लगातार फोन करने का आरोप सामने आया था.
हत्याकांड में टाउन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के फर्द बयान के आधार पर उक्त आरोपी पीआरएस के अलावा कारे गांव निवासी शिक्षक बालमुकुंद यादव इंदाय निवासी शूटर नंदन यादव राजू कुमार एवं धर्मेंद्र पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. इस घटना के दौरान पुलिस ने इंदाय मोहल्ले के धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद पूरे मामले का उद्भेदन किया गया.
जेई हत्याकांड में एसपी राजेंद्र कुमार भील ने सभी फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी टीम का गठन किया था. शेखपुरा एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी की दिशा में बिहार के अलावा झारखंड मध्य प्रदेश राज्यों में भी छापेमारी की थी.
हत्याकांड में फिलहाल लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में आरोपी शिक्षक बालमुकुंद यादव पुलिस पकड़ से बाहर है. हत्या के मामले में गिरफ्तार पीआरएस सुनील कुमार से पूछताछ की जा रही है. पीआरएस की गिरफ्तारी को लेकर टाउन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड के अभियुक्त ने इस मामले में कई अहम तथ्यों का भी खुलासा किया है.