profilePicture

अतिक्रमण से निबटने को तीन जोनों में बंटा शहर

डीएम व एसपी के निर्देश पर जारी है कार्रवाईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 3:55 AM

डीएम व एसपी के निर्देश पर जारी है कार्रवाई

शेखपुरा : जिला मुख्यालय को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए डीएम दिनेश कुमार और एसपी राजेंद्र कुमार भील ने संयुक्त रूप से ठोस पहलकदमी करते हुए शहर को तीन जोन में बांट कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. शहर में फुटपाथ सड़क मार्ग पर अतिक्रमण हो अथवा वाहनों का अवैध पड़ाव कार्रवाई के दौरान वहां तैनात अधिकारी दोनों बिंदुओं पर नजर रखेंगे. जिलाधिकारी के निर्देश पर पहला जोन समाहरणालय से कटरा चौक मसजिद एवं वीआइपी रोड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक रंजीव झा को सुरक्षाबलों के साथ जिम्मेदारी दी गयी है.
वहीं दूसरे जोन में कटरा चौक मसजिद से दल्लू मोड़ आसपास रेलवे स्टेशन चौक एवं मारिया आश्रम की जिम्मेवारी नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार एवं सअनि शंकर कुमार को दी गयी है. तीसरे जोन में मरिया आश्रम से जखराज स्थान गिरिहिंडा कॉलेज मोड़ बुधौली के लिए परिवहन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश को परिवहन सुरक्षाबलों के साथ तैनात किया गया है. जिलाधिकारी के संयुक्त आदेश में सुबह 8:00 बजे से ये अधिकारी अपने-अपने निर्धारित स्थान पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेंगे. इस दौरान सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सड़क मार्ग के बीच जहां-तहां वाहनों के अवैध पार्किंग के विरुद्ध भी कार्रवाई करेंगे. अतिक्रमण के खिलाफ बनायी गयी रणनीति में सभी बस टेंपो एवं अन्य यात्री वाहनों का पड़ाव एवं संचालन बस पड़ाव से ही निर्धारित करने को कहा गया है. इसके साथ ही सड़क पर कोई भी ठेला अथवा फुटपाथी कारोबारी को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version