विदेशी शराब के 18 कार्टन बरामद प्रशासन से बेखौफ शराब माफिया क्षेत्र में सक्रिय
बरबीघा : राज्य सरकार के शराबबंदी को लेकर कड़े कानून के बावजूद शराब माफियाओं के द्वारा क्षेत्र में जमकर देशी-विदेशी शराब का धंधा किया जा रहा है. विगत माह में भी उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा एक मार्केट के अंडर ग्राउंड से रॉयल स्टैग नाम की कंपनी के दो कार्टून पुरानी हटिया […]
बरबीघा : राज्य सरकार के शराबबंदी को लेकर कड़े कानून के बावजूद शराब माफियाओं के द्वारा क्षेत्र में जमकर देशी-विदेशी शराब का धंधा किया जा रहा है. विगत माह में भी उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा एक मार्केट के अंडर ग्राउंड से रॉयल स्टैग नाम की कंपनी के दो कार्टून पुरानी हटिया मोड़ से बरामद किये गये थे. बुधवार को भी नगर पंचायत के फैज़ाबाद मोहल्ला स्थित एक सामुदायिक भवन से इसी कंपनी के 18 कार्टून शराब से भरे हुए जप्त किये गये.
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया की सूत्रों से मिली जानकारी पर की गयी कार्रवाई में लाखों रुपये की अंगरेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि संलिप्त संदिग्ध मोहम्मद शकील आलम का नाम सामने आ रहा है जिस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. सूत्रों ने बताया इसमें शकील के साथ अन्य और भी कई लोग संलिप्त हैं और सक्रिय माफियाओं के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में इसी प्रकार से अंग्रेजी शराब के साथ साथ देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से तीन गुना लाभ लेकर डोर-टू-डोर डिलीवरी की जा रही है.