अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट हुए फुटपाथी
रोष. टीएलएफ के सदस्य देंगे सामूहिक इस्तीफा शेखपुरा : जिला प्रशासन के द्वारा लगातार शेखपुरा शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर फुटपाथी कारोबारियों ने भी अपनी गोलबंदी दिखानी शुरू कर दी है. बृहस्पतिवार को टीएलएफ से जुड़े फुटपाथी कारोबारियों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में शहर के विभिन्न […]
रोष. टीएलएफ के सदस्य देंगे सामूहिक इस्तीफा
शेखपुरा : जिला प्रशासन के द्वारा लगातार शेखपुरा शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर फुटपाथी कारोबारियों ने भी अपनी गोलबंदी दिखानी शुरू कर दी है. बृहस्पतिवार को टीएलएफ से जुड़े फुटपाथी कारोबारियों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रशासनिक कार्रवाई से बेरोजगार हुए फुटपाथियों को व्यवस्थित करने की मांग किया. मांग को लेकर जिला अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर टीएलएफ के प्रमुख बबलू कुमार, चंद्रिका दास, प्रमोद कुमार, कलीम खान, सुजीत प्रसाद, सरिता देवी, पारो देवी समेत सैकड़ों फुटपाथियों ने बैठक में शामिल होकर अहम बिंदुओं पर गहन चर्चा की. शहर के कटरा बाजार स्थित सब्जी मंडी में बैठक के दौरान अहम फैसला लेते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर हटाए गए फुटपाथी कारोबारियों को व्यवस्थित करने का मांग किया. इसके साथ ही फुटपाथी कारोबारियों ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर परिषद के द्वारा सरकार की योजना के तहत टीएलएफ के फुटपाथी कारोबारियों का डेढ़ साल पूर्व पंजीकरण कराया गया.
इस दौरान सरकार के द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी घोषणा की गई. लेकिन अन्य योजनाओं का लाभ तो दूर इन कारोबारियों को नगर प्रशासन व्यवस्थित भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि शहर के कटरा चौक स्थित सब्जी मंडी को छोड़ कर दूसरा कोइ और स्थल नहीं है. जहां पटेल चौक, चांदनी चौक, गिरिहिंडा बाजार, स्टेशन चौक एवं बुधौली के फुटपाथी कारोबारियों को स्थापित किया जा सके. ऐसे में प्रशासनिक करवाई से जिले भर के दस हजार परिवार की जीविका छिन जाने का खतरा बन गया है. कटरा चौक के अलावे भी अन्य चौराहों के फुटपाथियों को भी अलग-अलग स्थान उपलब्ध करा कर उन्हें व्यवस्थित करना होगा.
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर नगर परिषद क्षेत्र के सभी चौक चौराहों के फुटपाथियों को व्यवस्थित नहीं किया गया तब सभी टीएलएफ के सदस्य सामूहिक इस्तीफा देने को विवश होंगे. कारोबारियों ने यह भी कहा कि बुधवार को अतिक्रमण हटा रहे प्रशासनिक महकमे के खिलाफ सड़क जाम करने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रशासनिक टीम पर पथराव को अंजाम दिया है. बल्कि फूटपाथी कारोबारी अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने का समर्थक है. बैठक के दौरान पथराव की घटना की भी घोर निंदा किया गया.