हंगामा. एडमिट कार्ड के नाम पर अवैध वसूली का विरोध
Advertisement
छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला
हंगामा. एडमिट कार्ड के नाम पर अवैध वसूली का विरोध नोटिस चिपकाकर प्रवेश पत्र के बदले कर रहे थे 40 रुपये की वसूली विरोध करने पर कॉलेज प्रशासन को वापस लेना पड़ा वसूली का फैसला शेखपुरा. जिले के रामाधीन महाविद्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रवेश पत्र देने की आड़ में वसूली के खिलाफ अभ्यर्थियों ने […]
नोटिस चिपकाकर प्रवेश पत्र के बदले कर रहे थे 40 रुपये की वसूली
विरोध करने पर कॉलेज प्रशासन को वापस लेना पड़ा वसूली का फैसला
शेखपुरा. जिले के रामाधीन महाविद्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रवेश पत्र देने की आड़ में वसूली के खिलाफ अभ्यर्थियों ने कॉलेज में ही जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने मुख्य गेट में ताला जड़ कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
मौके पर मौजूद छात्र नेता प्रेम कुमार गुप्ता, अजय कुमार, संजीव, कुंदन, नीतीश, जितेंद्र,मुस्कान,पूजा,छोटी व सोनी कुमारी ने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने कहा कि गुरूवार को जब इंटरमीडिएट की प्रवेश परीक्षा लेने कॉलेज परिसर पहुंचे, तब वहां प्राचार्य के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग और प्रिंट के नाम पर छात्र-छात्राओं को 30 -30 रुपये जमा कराने का बजाप्ता नोटिस चिपका दिया गया.
इतना ही नहीं विद्यालय के प्राचार्य के निर्देश पर कॉलेज में प्रवेश पत्र के लिए छात्र-छात्राओं से 40 से 50 रुपये प्रति छात्र की वसूली भी शुरू कर दी गयी. खास बात यह है कि उक्त राशि के एवज में कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्र-छात्राओं को कोई रसीद भी मुहैया नहीं करायी जा रही थी.
लेकिन कॉलेज प्रशासन के इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध शुरु किया गया तब कॉलेज प्रशासन ने छात्र- छात्राओं को सबक सिखाने की चेतावनी भी दी. इसी पर भड़के महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशितों ने यह भी आरोप लगाया कि इंटरमीडिएट के फॉर्म भराने के दौरान भी निर्धारित राशि से दोगुनी यानी दो हजार रुपये की वसूली कॉलेज प्रशासन के द्वारा किया गया.
जबकि इस राशि के एवज में कॉलेज प्रबंधन मात्र सात सौ रुपये का ही रसीद छात्र-छात्राओं को दिया. इधर परीक्षा की तैयारी को लेकर समाहरणालय की बैठक में शामिल महाविद्यालय के प्राचार्य को जैसे ही हंगामे की खबर मिली तब आनन फानन में कॉलेज पहुंचकर छात्रों को बिना किसी राशि के ही प्रवेश पत्र मुहैया कराने की घोषणा किया.
प्राचार्य की घोषणा के बाद ही आक्रोशित छात्र-छात्राएं शांत हो सके.
रामाधीन महाविद्यालय में प्रवेश पत्र के नाम पर 40 से 50 रुपये की वसूली के खिलाफ में आंदोलन कर रहे छात्रों के ही मांग के बीच प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा उन्हें इमेल पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया है.
महाविद्यालय में इंटरनेट और कंप्यूटर की कोई सुविधा नहीं होने के कारण डाउनलोडिंग से लेकर प्रिंट करवाने का कार्य निजी संस्थानों के द्वारा कराया जाता है. इसी कारणवश प्रबंधन ने नोटिस जारी कर सभी 30-30 रुपये भुगतान करने को कहा गया था. परक प्राचार्य ने यह भी कहा छात्र छात्राओं से फिलहाल कोई भी राशि नहीं वसूली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement