profilePicture

बंगाली पोखर की मापी शुरू

शेखपुरा : उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के दौरान शुक्रवार को शहर के हृदयस्थली कटरा चौक के समीप स्थित बंगाली पोखर की भी मापी की कार्रवाई की गई. शुक्रवार को जैसे ही मापी करने अधिकारी बंगाली पर मोहल्ले पहुंचे वहां सैकड़ों की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:30 AM

शेखपुरा : उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के दौरान शुक्रवार को शहर के हृदयस्थली कटरा चौक के समीप स्थित बंगाली पोखर की भी मापी की कार्रवाई की गई. शुक्रवार को जैसे ही मापी करने अधिकारी बंगाली पर मोहल्ले पहुंचे वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने

उन्हें घेर कर जानकारी लेनी चाही. मौके पर महिलाएं और बुजुर्ग अधिकारियों के समक्ष गिड़गिड़ाते हुए कार्रवाई टालने की मांग करने लगे. सैकड़ो लोग घर को टूटने से बचा लेने की गुहार लगाने लगे. इस दौरान कई स्थानीय लोगो ने अपनी गरीबी और लाचारी से अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन बहुमंजिला मकान वाले भीड़ से अलग दिखे. अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान सबकी निगाहें जहां पहले से ही इस बंगाली पोखर पर टिकी हुई थी.वही अंचलाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक मनीष कुमार, अमीन धर्मेंद्र कुमार समेत पुलिस बल बंगाली पोखर पहुंचे. मौके पर अधिकारियों ने इस पोखर पर बने शहरी आवास योजना का भी जायजा लेते हुए उसकी सूची बनाई.

शहर के बंगाली पोखर के अतिक्रमण को लेकर पहले से ही चर्चा विषय बना रहा है. बताया जाता है कि अगर इसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है तो करीब 200 से अधिक घरों को यहां से हटाना होगा.
बहरहाल अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बंगाली पोखर का रकबा 4 एकड़ 45 डिसमिल है जिसकी मापी के पश्चात इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जाएगी.इसके बाद निर्देश के आलोक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version