ओडीएफ के लिए झोंकी ताकत
शेखोपुरसराय : खुले में शौच मुक्त के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पंचायत की मुखिया अर्चना देवी ने भी अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के तहत प्रखंड के चरुबंमा पंचायत के मुखिया की अगुवाई में रोको टोको का अभियान चलाया जा रहा है. मुखिया ने कहा की हमारा लक्ष्य है […]
शेखोपुरसराय : खुले में शौच मुक्त के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पंचायत की मुखिया अर्चना देवी ने भी अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के तहत प्रखंड के चरुबंमा पंचायत के मुखिया की अगुवाई में रोको टोको का अभियान चलाया जा रहा है. मुखिया ने कहा की हमारा लक्ष्य है कि चरुआवां पंचायत के प्रत्येक घर को बाहरी शौच से मुक्त किया जाये.
इस अभियान में समाज सेवी कौशलेंद्र कुमार व पंचायत वार्ड कमिश्नर साबिर कुरैशी,राजेश राम,रामचंद्र विंद, प्रमोद पासवान,फहाद जविद समेत ग्रामीण बढ़ चढ़ कर अभियान को सफल बनाने में लगे हैं. मुखिया के नेतृत्व में समाजसेवियों का जत्था पंचायत के डोर टू डोर घूम घूम कर शराबबंदी और खुला शौचमुक्त के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं.